उपभोक्ताओं को अंधेरे में रखकर लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर शहर में गूंजे स्मार्ट मीटर विरोध के स्वर जनता में आक्रोश... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, September 28, 2023

उपभोक्ताओं को अंधेरे में रखकर लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर शहर में गूंजे स्मार्ट मीटर विरोध के स्वर जनता में आक्रोश...


रेवांचल टाईम्स - "स्मार्ट मीटर विरोध में गूंजे स्वर म. प्र. कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ की मुहिम

छिंदवाड़ा पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी के  कर्मचारियों द्वारा जनता के विरोध के बावजूद

विधुत उपभोक्ता को बिना विश्वास में लिये स्मार्ट मीटर लगाने का काम शहर में किया जा रहा है विधुत वितरण कंपनी  अपने घाटे की भरपाई के लिए कर रही है नये नये प्रयोग  से विधुत उपभोक्ता  की जेब में 

 डाका डाल कर कर रही है. जिसका जिला कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ  के कार्यकर्ताओं द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायत पर जगह पर पहुँच कर  विरोध दर्ज किया गया विधुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिना जानकारी के डिजिटल मीटर में खराबी बता कर जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे थे सूचना मिलने पर तत्काल वहाँ पहुँच कर विधुत विभाग की टीम को उपभोक्ताओं की शिकायत पर समझाइश देकर खदेड़ा गया


   विभाग के द्वारा जानबूझकर महिला कर्मियों को आगे कर स्मार्ट मीटर  लगाये  जा  रहे है बिना जानकारी व नोटिस के उपभोक्ताओं को गुमराह कर 7000 हजार रुपये का स्मार्ट मीटर कंपनी लगा कर दे रही र्है ये कभी भी आम जनता से  वसूला  जाएगा  इसी तारतम्य में जिला कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ आम जनता को आगाह करता है स्मार्ट मीटर लगाये जाने का विरोध करें उक्त आशय के जारी बयान में जिला कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय ने बताया कि  म. प्र. कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के  द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्मार्ट मीटर के विरोध  में आवाज बुलंद की जा रही है जबलपुर कटनी व अन्य जिलो में स्मार्ट मीटर फेल साबित हो रहें हैं इन मीटरों में भारी अनियमितता देखने में आ रही है खपत से ज्यादा बिलों का भुगतान करना पड़ रहा है साथ ही स्मार्ट मीटर लगाये जाने पर मीटर वाचकों के समक्ष रोजीरोटी का संकट पैदा‌ हो जाएगा इन सभी मुद्दे से अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है इसके बावजूद जनता को भ्रमित कर स्मार्ट मीटर लगाये जाते हैं तो विधुत उपभोक्ता की शिकायत पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाये पर विरोध करेंगे श्री उपाध्याय ने बताया कि संचार कालोनी पंचशील कालोनी शक्ति नगर व गुलाबरा क्षेत्र में खराब मीटर सुधारने के नाम पर स्मार्ट मीटर लगाये जा रहा है जिसका पुरज़ोर विरोध किया गया एवं टीम को वापस भेजा गया  एक ओर जहाँ स्मार्ट लगाने की बात विधुत वितरण कंपनी करती है वही ग्रामीण आदिवासी अंचलों में नियमित घरेलू कनेक्शन से ग्रामीण वंचित है अनेकों गाँव में बिजली का नामोनिशान नहीं है ऐसे में शहरी उपभोक्ताओं पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाकर खुली लूट मचाई जा रही है इसके विरोध में कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ की ब्लॉक एवं शहर इकाई सम्पूर्ण जिले में सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे शहर में स्मार्ट मीटर लगाये जाने पर विरोध दर्ज कराने प्रमुखतः जितेंद्र सिंह चौहान धीरज घौंगे राहुल दुबे राजेन्द्र नाथ नीरज ठाकुर डीएल वाडिवा बाबा ठाकुर राजेन्द्र दुवे मनीष शर्मा मनोज सराठे मिलिंद नव धरे आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment