आयुक्त भोपाल ने पटवारियों के हड़ताल के संबंध में जारी किए आदेश, इसके बाद भी अपनी मांगो को लेकर डटे हुए है जिले के पटवारी... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, September 28, 2023

आयुक्त भोपाल ने पटवारियों के हड़ताल के संबंध में जारी किए आदेश, इसके बाद भी अपनी मांगो को लेकर डटे हुए है जिले के पटवारी...




रेवांचल टाईम्स - मंडला, प्रदेश सहित जिले के पटवारी अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल में बैठे हुए है। वे सरकार का ध्यान आकर्षण कराने तरह-तरह के आंदोलन करते दिखाई दे रही है। प्रदेश के कई जिलों में राजस्व के काम बुरी तरह प्रभावित हो रहे है जिससे हितग्राही, किसान निराश होकर राजस्व कार्यालय से लौंट रहे है। जिसकी जानकारी आयुक्त भू अभिलेख मप्र शासन को मिली, तो उन्होंने 27 सितंबर को जिले के समस्त कलेक्टर को एक आदेश जारी किया गया है जिसमें सभी पटवारियों की उपस्थिति दर्ज कराना है और अनुपस्थित पटवारियों की जानकारी प्रेषित करने का आदेश जारी किया गया है। मप्र पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष गीतेन्द्र गीतू बैरागी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भले ही शासन किसी भी प्रकार का आदेश निकाल दे लेकिन पटवारी वर्ग अपनी मांगो को लेकर डटा रहेंगा। चाहे जिले के पटवारियों को इस्तीफा ही क्यांे न देना पड़े। 

 आयुक्त भोपाल ने यह आदेश किया है जारी 

           वही जिले के पटवारी अपनी मांगो को लेकर डटे हुए है जबकि 27 सितंबर को आयुक्त भू अभिलेख भोपाल ने जिले के समस्त कलेक्टर को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिए गए है। जानकारी के अनुसार  पत्र क्रमांक सीएलआर/स्था/2023/1117 भोपाल दिनांक 27 सितंबर 2023 को एक आदेश जारी किया गया है जारी आदेश में बताया गया है कि विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में पटवारी दिनांक 28.08.2023 से हडताल पर है, उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। शासकीय कर्मचारियों द्वारा आयोजित हड़ताल धरना तथा सामूहिक अवकाश आदि के संबंध में म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र दिनांक 22 नवम्बर 2006 (प्रति संलग्न) की ओर ध्यान आकृष्ट करें। 

 जिले के पटवारियों की मांगी गई है जानकारी 

         वही जारी आदेश में निम्न बिंदुओं में बताया है कि प्रतिदिन दोपहर 12 बजे तक संलग्न प्रारूप में कार्य से अनुपस्थित पटवारियों की जानकारी प्रेषित की जाए। सामान्य प्रशासन विभाग के संलग्न परिपत्र के अनुक्रम में अनुपस्थित पटवारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की जाए। जिले में परीवीक्षा अवधि में पदस्थ पटवारियों की सूची उपलब्ध कराई जाए।

इन मांगो को लेकर कर रहे है हड़ताल 

मांग है कि  मध्यप्रदेश में पटवारियों को वर्ष 1998 में निर्धारित किये गए वेतनमान के अनुसार ही वर्तमान वर्ष 2023 में वेतन दिया जा रहा है। विगत 25 वर्षों में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई हैं जबकि पटवारियों से पूरे सेवाकाल में कार्य लेने वाले राजस्व विभाग एवं उसकी पद स्थापना वाले भू अभिलेख विभाग के सभी पदोन्नत पदों राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीदार, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख, तहसीलदार, अधीक्षक भू अभिलेखद्ध के वेतनमान में कई बार वृद्धि की गई। पटवारी वेतनमान पे ग्रेड 2800 हेतु वर्ष 2007 पटवारी महाअधिवेशन सनावद में घोषणा की गई थी। इस दौरान अनेक पटवारी हड़ताल में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment