गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े तालाब अजनियां और नदी में होगा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, September 27, 2023

गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े तालाब अजनियां और नदी में होगा


दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां गणेश प्रतिमाओं की आयोजकों से इस संबंध में चर्चा किया कि जुलूस को शांतिपूर्वक लेकर जाएंगे नाबालिक बच्चों को विसर्जन घाट पर लेकर नहीं जाएंगे एवं डीजे संचालकों को हृदय दी गई की असली गानों का गाने नहीं बजाएंगे गणेश विसर्जन के दिन गणेश जी की प्रतिमा इन्हीं तालाब एवं नदी  में विसर्जित की जायेगी तहसीलदार चौकी प्रभारी एवं पंचायत सचिव ने बुधवार को  बड़े तालाब अंजनिया एवं झिगराघाट  के घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिमा विसर्जन स्थल पर की जा रही प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा के प्रबंध, की व्यवस्था तथा साफ-सफाई की व्यवस्था का अवलोकन किया। तालाब कि  सीडीओ में ओर बेरीकेट लगाई जाएगी, जिससे सुरक्षा बनी रहे। कुंड स्थल में पुलिस बल तैनात रहेगा। जिससे प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोई घटना न घटे।प्रतिमाओं का विसर्जन क्रम-अनुसार और सावधानीपूर्वक किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बिछिया चौकी प्रभारी पंकज विश्वकर्मा अंजनिया पंचायत सचिव प्रकाश तिवारी एवं पंच उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment