कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा डिंडोरी से होती हुई मंडला जिले पहुंची पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम ने कहा कुलस्ते जी अगर आ जाते है तो कांग्रेस स्वागत करेगी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, September 27, 2023

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा डिंडोरी से होती हुई मंडला जिले पहुंची पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम ने कहा कुलस्ते जी अगर आ जाते है तो कांग्रेस स्वागत करेगी

 




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला बिछिया कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा डिंडोरी जिले से होती हुई मंडला जिले पहुंची जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी पूर्व केवनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा भजपा सरकार की भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई आदिवासियों दलितों पर आये दिन हो रहे अत्याचार एवं भाजपा सरकार की 50% कमीशन खोरी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश यात्रा को अपार जन समर्थन देखने को मिल रहा है हजारों की तादाद में स्वागत करने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली जनता का पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम यात्रा प्रभारी कमलेश्वर पटेल शाहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी ने जबरदस्त उत्साहपूर्वक अभिवादन स्वीकार किया पूर्व केवनेट मंत्री ओमकार मरकाम ने केंद्रीय मंत्री के निवास विधानसभा से टिकिट पर तंज कसते हुए कहा फग्गन सिंह कुलस्ते भी हमारा आदिवासी भाई है अगर उनको लगता है की लगता है की भाजपा ने आदिवासी नेता होने पर उनके साथ गलत किया है तो हम कांग्रेस पार्टी मे उनका स्वागत करेंगे जनसैलाब ने इस जन आक्रोश यात्रा का नगर के घुटास  से होते हुए बिछिया के विनोद रंगमंच प्रांगण में सभा के बाद समापन हुआ लगभग 3 घण्टे चली इस जन आक्रोश यात्रा में नगर में जगह जगह लोगो ने आत्मीयता से स्वागत कर कांग्रेस सरकार बनाने के लिए आव्हान किया विधायक नारायण सिंह पट्टा की टीम के युवा साथियों के द्वारा  जनता और अपने नेताओं का स्वागत किया गया ज्ञात हो कि नारायण सिंह पट्टा ने विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए 15 साल प्रदेश में भाजपा की सरकार से चतुराई से लड़कर शिक्षा , स्वास्थ्य ,निर्माण या फिर शासन की विभिन्न योजनाओं से अपने छेत्र के लोगो को सदैव बढ़चढ़ कर लाभान्वित कराने का प्रयास किया है यही कारण भी है कि  सिर्फ एक दिन की तैयारी में इतना बड़ा जनसमूह इकट्ठा हो गया अपने आप मे कांग्रेस की ये बहुत बड़ी उपलब्धि है कि वे अपने छेत्र के सभी वर्गो के लोगो के लिए चहेते रहे है और भारी जनसमर्थन भी रखते है सरल स्वभाव के धनी पाट्टा सदैव अपने बिछिया विधानसभा क्षेत्र में अपनी विधानसभा प्रदेश और देश की उन्नति के लिए नेक नियत रखते आये है फिर चाहे कितना भी छोटा विषय हो या बड़ा पूरी प्रमुखता और सूझबूझ से आवाज उठाने का काम करते है जनता के लिए हर स्तर पर सैकडो आंदोलन करना हो या जनता की समस्या के लिए प्रशासन से लड़ना हो इस बात का प्रमाण आज इस यात्रा में उमड़ा जनसैलाब  नारायण सिंह पाट्टा के लिए स्नेह का प्रतीक है..

No comments:

Post a Comment