रेवांचल टाईम्स - मंडला 27 सितंबर 2023 को ईसा की नमाज के बाद मदीना मस्जिद नारायणगंज में मिलाद शरीफ का आगाज हुआ साथ ही नात व नारों के मीलाद पढ़ी गई l
जश्ने ईद मिलादुन नबी में जुलूस निकाला गया
ग्राम नारायणगंज में 28सितंबर 2023 को हुजूर की शान में जुलूसे मोहम्मदी सुबह 9:30 मदीना मस्जिद से बजार चौक होते हुए नारायणगंज बस स्टैंड से मैली चौराहा नेशनल हाईवे होते हुए ग्राम कुड़ामैली तक पहुंचा।
वापिस होकर नारायणगंज ईदगाह में जुलूस का समापन हुआ। सभी मोमिन भाईयो के द्वारा, नात पढ़कर, नारे लगाते हुए और तवर्रुकात(परसाद) बांटते हुए अपनी खुशियां जाहिर की।
जुलूसे मोहम्मदी में जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा पटेहरा पंचायत सरपंच कलीराम मार्को भी उपस्थित हुए और सभी मोमिन भाइयों को बधाई देते हुए जुलूस में भी सरीक हुए।
No comments:
Post a Comment