गाजे के साथ विसर्जन का कार्यक्रम हुआ शुरू चाक चौबंद पुलिस मंडला सहित आसपास गांव में भी हुए विसर्जन
रेवांचल टाइम्स मंडला: गणेश अनंत अतुर्थी के अवसर पर घर घर एवम् समिति में विराजमान भगवान श्री गणेश भगवान की प्रतिमा को बड़े ही धूम धाम से बैंड बाजे की धुन तो कहीं डीजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई मंडला महाराजपुर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी भारी संख्या में आज विसर्जन किया गया है
रेवांचल टाइम्स कार्यालय जबलपुर में विराजमान रहे गणेश भगवान का भी रेवांचल परिवार ने विधि विधान से हवन पूजन कर कन्या भोजन कराया गया साथ ही रेवांचल टाइम्स के स्थानीय संपादक संकट मोचन चंद्रोल के घर में विराजमान गणेश भगवान का आज विधि विधान से विसर्जन किया गया कुछ बड़ी समितियों के द्वारा कल किया जाएगा विसर्जन
No comments:
Post a Comment