मंडला कोतवाली पुलिस ने किया हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 11, 2023

मंडला कोतवाली पुलिस ने किया हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार...


रेवांचल टाईम्स - मंडला थाना मंडला में दिनांक 09 सितंबर 23 को मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हरदुआ में रामप्रसाद मलगाम की हत्या कर दी है। प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु चौकी प्रभारी लिंगा पोंडी अपनी टीम के साथ घटना स्थल रवाना हुए। घटना स्थल पहुँच घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए। घटना स्थल के निरीक्षण एवं शव की परिस्थितियों के अवलोकन से प्रथम दृष्टतया मामला हत्या का प्रतीत होने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर से धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस विवेचना के दौरान साक्षियों, पडोसियों एवं घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ में आये तथ्यों के आधार पर मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपिया ने बताया की पति के शक करने एवं मार पीट कर परेशान करने से प्रताड़ित होकर जान से मारने की नीयत से खटिया के निचे रखे पीतल के लोटे से अपने पति के सिर पर बार बार वार कर घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपिया द्वारा अपना अपराध कबूल करने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शफीक खान, उप निरीक्षक अमित शर्मा, चौकी प्रभारी लिंगा पौडी, उप निरीक्षक प्रिती वर्मा, सउनि अक्षय यादव, अशोक राणा, प्रआर शिवनारायण, आर संतोष, रमेश, धननंजय वल्के, इशरार खान, रामभरोस, प्रसन्नजीत, ब्रजेश शामिल रहें।

No comments:

Post a Comment