पानी, बिजली और अन्य समस्याओ को लेकर .........उगली क्षेत्र के किसानों ने मोटर साईकिल रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन ..... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, September 5, 2023

पानी, बिजली और अन्य समस्याओ को लेकर .........उगली क्षेत्र के किसानों ने मोटर साईकिल रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन .....


दैनिक रेवांचल टाइम्स केवलारी -  उगली क्षेत्र के किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मोटर साइकिल से सैंकडों किसान रैली के माध्यम से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया कि उगली पॉवर हाउस जो कि पिछले 40-45 साल से अपग्रेड नहीं हुआ है, जिससे भारी बिजली की कटौती की जा रही है, वोल्टेज की कमी के कारण क्षेत्र के किसान परेषान हैं और व्यापारी परेषान हैं। अल्प वर्शा न होने के कारण फसल तैयार नहीं हो पा रही है, संजय सरोवर बाँध, भीमगढ़, रूमाल जलाषय एवं बरगुर पिकअप नहर से पानी उपलब्ध कराया जाये तथा ज्ञापन में उगली क्षेत्र की शहरों की स्थिति जीर्ण-षीर्ण अवस्था में होने के कारण जलाषय से छोड़ा हुआ पानी 60 नदी-नाले में बहकर बर्बाद हो जाता है और अंतिम छोर के किसान लाभ से वंचित रह जाते हैं, उप तहसील उगली नाम मात्र की है, जहाँ पर स्टॉफ उपलब्ध नहीं है। ऐसी अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन में किसानों ने अपनी बात रखी है। ज्ञात होवे कि पूर्व में भी किसानों द्वारा 25 जुलाई को भी ज्ञापन सौंपा गया था, जिसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई किसानों ने कहा है कि यदि समस्याओं के निराकरण पर तत्काल पहल नहीं की गई तो आंदोलन किया जायेगा। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर छींदा क्षेत्र की समस्याओं को भी जनप्रतिनिधि द्वारा रखा गया है, विधानसभा क्षेत्र में बिजली की भारी कटौती से लोग परेषान हैं, वहीं समय पर ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले गये हैं न ही अपडेट किए गए हैं जिससे लोड की समस्या बनी रहती है। अल्प वर्शा के कारण किसानों की फसलें सूख रही हैं, ज्ञापन के दौरान उगली क्षेत्र के गाँव-गाँव सैंकड़ों किसान एवं आमजन मोटर साईकिल से ज्ञापन सौंपने केवलारी पहुँचे।

No comments:

Post a Comment