जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 22, 2023

जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित

 



 

मंडला 22 सितम्बर 2023

                जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) मण्डला में जिला स्तरीय क्लस्टर के लोकार्पण, भूमिपूजन के साथ जिला स्तरीय स्वरोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम एवं रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर विधायक मण्डला देवसिंह सैयाम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, जिला रोजगार अधिकारी एल.एस. सैयाम, पी. सूजयकुमार जिला अग्रणी प्रबंधक, आर.एस. बरकडे प्राचार्य आईटीआई, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डला एन.के. वास्कले उपस्थित थे।

                कार्यक्रम में 19 करोड़ का पूजीनिवेश किया जाकर 124 रोजगार उपलब्ध कराए गए। साथ ही कार्यक्रम में जिले के बेरोजगार युवक, युवतियों को अपना स्वयं का रोजगार, उद्योग, सेवा इकाई स्थापित करने के लिए शासन द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से जिले के 2861 लाभांवित हितग्राहियों में से स्वरोजगार हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत एवं वितरण पत्रकों में से 35 हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पत्रक प्रदाय किये गये। जिसमें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, टंटया मामा अर्थिक कल्याण योजना, पीएमएफएमई योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ० भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, ग्रामीण आजिविका स्व-सहायता समूह, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, शहरी आजिविका स्व-सहायता समूह, एनयूएलएम स्वरोजगार एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत आवेदक, आवेदिकाओं को स्वीकृति पत्रक वितरित किया गया। इस दौरान रोजगार मेला का भी आयोजन किया गया जिसमें जिला रोजगार कार्यालय मण्डला द्वारा 114 आवेदकों का ऑफलाईन एवं ऑनलाईन पंजीयन किया गया जिसमें आमंत्रित निजी एवं स्थानीय क्षेत्रों की कम्पनियों द्वारा 47 आवेदकों को प्रारंभिक चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किये गये।

No comments:

Post a Comment