गणेश चतुर्थी के अवसर पर मां रेवा पब्लिकेशन एण्ड प्रिंटर्स के संस्थान में हुआ सुंदर काण्ड का भव्य आयोजन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 22, 2023

गणेश चतुर्थी के अवसर पर मां रेवा पब्लिकेशन एण्ड प्रिंटर्स के संस्थान में हुआ सुंदर काण्ड का भव्य आयोजन



रेवांचल टाईम्स - मंडला बीते दिनांक 22 सितम्बर 2023 को गणेश चतुर्थी के अवसर पर दैनिक रेवांचल टाईम्स समचार पत्र एवं मां रेवा पब्लिकेशन एण्ड प्रिंटर्स संस्थान जबलपुर के एक वर्ष पूर्ण होने पर उक्त संस्थान में श्री गणेशजी की स्थापना के सुअवसर पर सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया। जिसमे भव्य तरीके सुंदर कांड किया गया और गणेश जी की महाआरती के बाद प्रतिष्ठान में पधारे सभी भक्तों ने भगवान श्रीगणेश जी का प्रसाद ग्रहण और भोजन ग्रहण किया, उक्त कार्यक्रम में भक्तगणों ने भक्ति भाव में भाव-विभोर दिखाई दिए। उक्त कार्यक्रम दैनिक रेवांचल टाईम्स समाचार परिवार और माँ रेवा पब्लिकेशन एंड प्रिन्टर्स परिवार के बैनर तले में आयोजित किया गया। गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित सुंदर काण्ड का पाठ सुनने के लिए जबलपुर और मंडला डिंडोरी सिवनी, बालाघाट, से आएं पत्रकार और भक्तगणों ने सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन में शामिल होकर, भक्ति भाव का आंनद लिया। उक्त आयोजन में महिला पुरुष बच्चों सहित धर्म प्रेमियों भक्तजनों ने भाग लेकर धर्म लाभ उठाया।

No comments:

Post a Comment