एमपी फार्मसिस्ट एसोसिएशन द्वारा विश्व फार्मा दिवस की बधाईयां प्रेषित की गई , जिला चिकित्सालय एवं वृद्धाश्रम में फल एवं मिठाईयां वितरित की जावेगी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 25, 2023

एमपी फार्मसिस्ट एसोसिएशन द्वारा विश्व फार्मा दिवस की बधाईयां प्रेषित की गई , जिला चिकित्सालय एवं वृद्धाश्रम में फल एवं मिठाईयां वितरित की जावेगी



रेवांचल टाईम्स - मण्डला, संपूर्ण विश्व भर में 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़ी धूम से मनाया जाएगा जिसमें सभी फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाइयाॅं प्रेषित की जावेगी, चुंकी यह दिन फार्मासिस्टों के लिए एक बहुत ही अहम एवं खास दिन होता है जो की स्वास्थ्य सिस्टम का मुख्य भाग होता है।

         इसी तरह एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के द्वारा भी संपूर्ण जिले भर में कार्यरत फार्मासिस्टों को  भी विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई है 

और सरकार से अनुरोध किया गया की स्वास्थ्य के क्षेत्र की मुख्य कड़ी में फार्मासिस्टों की अनदेखी न की जाए। सभी जिलों पर सख्ती से फार्मेसी रूल व ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट लागू किया जावे ताकि जनहित के साथ - साथ लोगों के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को लेकर फार्मासिस्ट की चिकित्सा का स्तर को उच्च स्तर का दर्जा प्राप्त किया जा सके साथ ही लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे लोगों से आमजनता को सुरक्षित किया जा सके।

No comments:

Post a Comment