रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के थाना अंतर्गत विगत शनिवार बम्हनी बंजर नगर के व्यस्ततम इलाके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी के पास डोलामाईट से भरे हयवा ने स्कूली क्षत्राओ को टक्कर मार दी थी जिस हादसे में शाम 4 बजे के करीब स्कूल से घर वापिस जा रही 6 क्षत्राआें को चोट पहुंची थी, वही घायल क्षत्राआे के साथ में अन्य स्कूली बच्चियों की भी सायकिल चपेट में आ गई थी घायल स्कूली बच्चियों के साथ में अन्य बच्चियों की सायकिल चपेट में आने की वजह से पीड़ित बच्चियां बहुत ही निराश थी की अब आगे से हर रोज घर से स्कूल तक का रास्ता हमको पढ़ने के लिये पैदल ही सफर तय करना पड़ेगा।
जब इस बात की जानकारी बम्हनी बंजर के नव नियुक्त थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर को लगी तो उन्होंने बम्हनी के कुछ एक सम्मानीय नागरिकों से बात की ओर पीड़ित बच्चियों के लिए सायकिल की व्यवस्था करने को लेकर चर्चा की गई जिससे की आगामी पढ़ाई को लेकर के पढ़ने वाली बच्चियों को पैदल चल कर स्कूल तक का सफर तय न करना पड़े, इस बात को लेकर के बम्हनी नगर पालिका से पार्षद श्रीमति सोनम (सुमित) चौरसिया, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनी बंजर के प्राचार्य श्री सुनील हरदहा, निक्कू बैरागी, सुनील विश्वकर्मा, मुकेश शिंदे जी स्कूल के समस्त शिक्षकों और बम्हनी बंजर के अन्य नागरिकों के मार्गदर्शन और आपसी सहमति से बम्हनी के व्यापारी विनोद अग्रवाल जी से चर्चा की गई जिसमें विनोद अग्रवाल ने अपने पैसों से पीड़ित बच्चियों के लिए सायकिल देने की बात कही और 10 स्कूली बच्चियों 1.अनामिका जांघेला,2.पारुल यादव,3.मुस्कान ठाकुर,4.अन्नपूर्णा यादव,5.अंजली ठाकुर, 6.रेनु यादव,7.रूपाली नागेश्वर ,8.शिवानी यादव,9.शालू झरिया,10.अमिता झरिया को सायकिल का वितरण कर बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया जिससे की आगे की पढ़ाई की असुविधा स्कूली क्षत्राओ को न उठाना पड़े, और हर रोज पैदल चल कर बच्चियों को स्कूल तक का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। नई सायकिल पाकर के बच्चियों के चेहरों पर मुस्कान वापिस लौट आई नई सायकिल पाकर के सभी दस बच्चियों का एक स्वर में कहना था की अब आगे से हम को पैदल चल कर स्कूल तक का सफर तय नहीं करना पड़ेगा।।
No comments:
Post a Comment