बाघों के बाद चीतों को लेकर भी बनेगी जिले की पहचान ज्यादातर बाघों की जिले के वन क्षेत्र में लोकेशन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, September 5, 2023

बाघों के बाद चीतों को लेकर भी बनेगी जिले की पहचान ज्यादातर बाघों की जिले के वन क्षेत्र में लोकेशन...




रेवांचल टाईम्स डेस्क - मध्यप्रदेश के नौरादेही अभ्यारण्य में चीतों के लाने का रास्ता साफ केंद्रीय एजेंसी से स्थितियों के अध्ययन के बाद दी सहमति


पशु प्रेमी और वाइल्ड लाइफ में रूचि रखने वालों को नौरादेही. अभ्यारण से एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। क्योंकि अभ्यारण में जंगली जानवरों की बढ़ती तादाद के बीच अब यहां एक बार फिर चीते बसाए जाने पर सहमति बनने लगी है। उल्लेखनीय है कि चीता परियोजना में नौरादेही अभ्यारण सबसे पहले चर्चा में आया था लेकिन किन्हीं कारणों से यह कूनो में विस्थापित किए गए लेकिन नौरादेही अभ्यारण में बाघों की बढ़ती संख्या के बाद दूसरे वन्य प्राणिों के लिए पारिस्थितिक तंत्र भी बेहतर हुआ है जिससे इसका महत्व बढ़ने लगा है और अभ्यारण्य अगले कुछ वर्षों में देश की नामी अभ्यारण्यों में शुमार हो सकता है।

वन मंत्रालय से मिली सहिमति

देश में विलुप्त हो चुके चीतों को पुर्नस्थापित करने और उनके संवर्धन की मंशा से अफ्रीका के चीतों को देश में लाया गया है और उनके लिए बेहतर स्थितियां भी तैयार की जा रही है। इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और भारतीय वन्यजीव संस्थान ने अपने वैज्ञानिक अध्ययन के बाद भविष्य में चीतों के लिए उपयुक्त क्षेत्र माना है। केंद्रीय एजेंसी की सहमति मिलने के बाद नौरादेही में चीतों के शिफ्ट होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है, केंद्रीय एजेंसी की सहमति के संबंध में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव का पत्र भी सामने आया है। जिसमें भविष्य में चीता एक्शन प्लान के तहत चीता का प्रमोचन भविष्य में नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य में किया जा सकता है।

 टाइगर रिजर्व की भी हो रही तैयारी

अभ्यारण को टाइगर रिजर्व बनाए जाने की मंजूरी नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने करीब दो माह पहले दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद से मध्यप्रदेश का वन विभाग नौरादेही अभयारण्य को टाइगर रिजर्व में बदलने की तैयारियों में जुटा हुआ है। यह टाइगर रिजर्व प्रदेश के सबसे बड़े नौरादेही अभयारण्य और दमोह के सबसे छोटे वीरांगना रानी दुर्गावती अभयारण्य को मिलाकर बनाया जा रहा है।

 कूनो से बेहतर स्थितियां

उल्लेखनीय है कि कूनो अभ्यारण में बसाए गए अफ्रीकी चीतों में से 6 चीतों की मौत भी हुई है जिसके बाद अब इनकी सुरक्षा व बेहतर स्थान के लिए लगातार कार्य किए जाने लगे हैं। इन हालातों में नौरादेही काफी बेहतर है। यहां अन्य वन क्षेत्र की तुलना में सबसे ज्यादा खुले घास के मैदान हैं जिसमें करीब 400 वर्ग किमी एरिया में चीतों को रखने के लिए मैदान संरक्षित किए गए हैं और वहां फेंसिग कराए जाने की प्लानिंग भी चल रही है। वहीं पूर्व में वाघों को बसाए 'जाने के प्रोजेक्ट को भी सफलता मिली है, इसके अलावा वन अमला यहां चीतल की बसाहट भी ज्यादा से ज्यादा कर रहा है ताकि इन जानवरों को भोजन की भी कोई कमी न हो इन सभी स्थितियों को देखते हुए वर्तमान में नौरादेही अभ्यारण्य देश में चीतों की बसाहट के लिए बेहतर विकल्प बन गया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संरक्षण

लुप्त प्राय या लुप्त हो चुके वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जाते हैं और इसके लिए इस क्षेत्र से जुड़ी हुई अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन नेजर (आईयूसीएन) द्वारा ट्रांसलोकेशन यानी स्थांतरण की पहल की जाती है इसके पीछे मंश यह होती है कि कोई भी लुप्तप्राय प्राणी की आबादी एक ही स्थान पर न रहे ताकि एकाएक किसी अनहोनी समस्या या बीमारी के चलते उनकी प्रजाती व आवादी पर खतरा न आए ऐसे में अफ्रीका में मौजूद चीतों का संरक्षण भी अन्य स्थानों पर रखकर किया जाएगा इस सोच को मूर्त रूप देने के लिए जिसके लिए भारत में नौरादेही अभ्यारण्य चुना गया है। इन हालातों से यह तय है कि भविष्य वन प्राणियों व वन्य जीवन से लगाव रखने बाले लोगों के लिए यह अभ्यारण सबसे बेहतर पर्यटन स्थान होगा।

 कूनो से काफी बढ़ा है नौरादेही, यहां घास के खुले मैदान


नौरादेही अभयारण्य में काफी पहले चीतों के प्राकृतिक वास के प्रमाण मिले हैं। पहले यह अलग सेंचुरी नहीं था । पन्ना टाइगर रिजर्व से यहां बाघों का मूवमेंट होता रहा है। पन्ना के अलावा करीब 150 किमी के दायरे में सिवनी का पेंच, उमरिया के पास बांधवगढ़, मंडला का कान्हा टाइगर रिजर्व हैं।


वही सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिले में फैली नौरादेही सेंचुरी 1975 में स्थापित की गई थी। यह 1197 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली है। अभी जहां चीते हैं, उस कूनो राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल 748.76 वर्ग किमी है। इसकी रही है। स्थापना नौरादेही से बाद की गई थी। नौरादेही को मिलाकर रानीदुर्गावती टाइगर रिजर्व बनाने की तैयारी है


नौरादेही अभ्यारण्य में सबसे ज्यादा खुले घास के मैदान हैं। करीब 400 वर्ग किमी एरिया में चीतों को रखने के लिए मैदान संरक्षित किए गए हैं। फेंसिंग की प्लानिंग चल


नौरादेही में बाघ शिफ्टिंग प्रोजेक्ट सफल रहा है। वर्तमान में यहां 15 बाघ हैं। इनमें ज्यादातर यहीं जन्में हैं। आहार के लिए पेंच से चीतल लाए जा रहे हैं।

 पर्यटन को भी देगें बढ़ावा

अभी तक नौरादेही अभ्यारण्य प्रबंधन अभ्यारण्य को सभी जंगली जानवरों को उपयुक्त बनाने के साथ वन क्षेत्र को संरक्षित करने पर अपना ध्यान दे रहा था परंतु चीता बसाहट की हरीझंडी मिलने के बाद अभ्यारण्य प्रबंधन यहां दूरिज्म के लिए भी बढ़ावा देने की योजना बनाएगा और संभवतः इस वर्ष के मैनेजमेंट प्लान में टूरिज्म से जुडी बातों को शामिल भी किया जाए दरअसल अन्य नेशनल पार्कों की तरह अभी यहां टूरिस्ट के लिए भ्रमण मार्ग गाइड सहित विपरीत परिस्थितियों में रेस्क्यू प्लान जैसी सुविधाएं नहीं है इन सभी बातों को मूर्त रूप देने के बाद यहां पर पर्यटन की संभावनाओं की तलाशते हुए आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाएं के लिए तैयार की जाएंगी


 इनका कहना हैं...


     नौरादेही अभयारण्य के डीएफओ एए.अंसारी के अनुसार पिछले महीनों में वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था। अध्ययन दल की अधिकृत रिपोर्ट का अभी इंतजार है, लेकिन इसे चीतों के रहवास के लिए उपयुक्त बताने की जानकारी सामने आने से फिर से उम्मीद जागी है जिसकी तैयारी अभ्यारण्य में शुरू कर दी गई है

                                 एए.अंसारी 

                 डीएफओ नौरादेही अभ्यारण्य मप्र

             विशाल रजक तेंदूखेड़ा/दमोह की रिपोर्ट-

No comments:

Post a Comment