आगामी विधानसभा चुनाव के लेकर जिले में सक्रिय हुई राजनेता और राजनीति पार्टी मेंढ़ा में आम आदमी पार्टी की सदस्यता सभा हुई संपन्न... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, September 5, 2023

आगामी विधानसभा चुनाव के लेकर जिले में सक्रिय हुई राजनेता और राजनीति पार्टी मेंढ़ा में आम आदमी पार्टी की सदस्यता सभा हुई संपन्न...

 



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मी हुए तेज आज जिले मुख्यालय सहित गांव गांव के कार्यक्रम किये जा रहे और एक दसरे की कमियां जनता बता रहे है और फिर शुरू हो चुकी है भाषण बाजी जनता हर पंचवर्षीय की तरह जा जाकर मंचो में विराजे जनप्रतिनिधियों के मुखार बिंदुओं से सुन ताली बजा कर घर जा रही अब जो भी होना है ये मतदाता ही चुनाव में नजर जायेगा कि कौन जनता अपना नेता चुनती ये परिणाम ही बाताएगे जनता के मन मे कौन राजा और कौन फ़क़ीर।

         वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मवई विकास खण्ड के मेंढ़ा गांव में आम आदमी पार्टी की क्षेत्रीय सदस्यता सभा तीन सितंबर शनिवार को संपन्न हुई‌।

 पार्टी के मीडिया प्रभारी सहजान परस्ते ने जानकारी दी है,कि आम आदमी पार्टी मंडला की बिछिया विधानसभा इकाई के द्वारा मवई विकासखंड के ग्राम मेंढ़ा  में आम आदमी पार्टी की सदस्यता सभा की गई। जिसमें हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता शामिल हुए।

मवई विकासखंड के अंतर्गत जनपद सदस्य इंजीनियर इंद्रनारायण बघेल ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सदस्यता ग्रहण की है।

  सभा में शामिल होने आए हजारों ग्रामीणों के बीच आम आदमी पार्टी के द्वारा जनता के नाम दी गई 10 गारंटियों को विस्तार पूर्वक बताया गया और चाहा भी गया है,कि मध्य प्रदेश की सभी सीटों में आम आदमी पार्टी की जीत दिलाकर पार्टी की सरकार बनाने पर जनता के सर्वांगीण विकास से संबंधित दसों गारंटियां लागू होंगी। इन गारंटियों में अच्छी से अच्छी शिक्षा,न व स्वास्थ्य सुविधाएं, दस लाख रोजगार,,फ्री पानी, फ्री  बिजली, कच्चे कर्मचारियों को पक्की करने, भ्रष्टाचार मुक्त शासन,तीर्थ यात्रा, शहीदों का सम्मान,किसान मजदूर सम्मान,महिला सम्मान, अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग सहित जन जन का सम्मान, सहित अन्य बुनियादी आवश्यकताएं से संबंधित गारंटियां शामिल हैं।आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी की ओर से जनता से अपील की गई है,कि एक मौका केजरीवाल को देकर मध्यप्रदेश में सरकार बनाई जाए। सभा में आम आदमी पार्टी के प्रति जनसमर्थन जुटाने संगीतमय वातावरण बनाया गया।

 इस अवसर लोकसभा प्रभारी पी.डी.खैरवार, लोकसभा सचिव अरविंद परस्ते, लोकसभा उपाध्यक्ष डी.डी. कुम्हरे, जिला कार्यकारिणी से सचिव चंद्रगुप्त नामदेव,मंडला ब्लाक प्रमुख हितेंद्र सिंह पटेल, संयुक्त सचिव चंद्र सिंह मरावी, यूथ विंग जिला अध्यक्ष आदित्य पटेल,जिला उपाध्यक्ष महेंद्र भांडे, सर्किल प्रभारी भुवनेश्वर पटेल, विकासखंड संगठनों से गणपत दास बघेल, यशवंत जायसवाल, राम सिंह सैयाम, भूतपूर्व शिक्षक नावाजी मरावी, घुघरी ब्लाक अध्यक्ष कमलेश बट्टी, संकेत द्विवेदी, सौरभ कुमार नंदा, सुनील मांडवे, महिला प्रकोष्ठ मोचिन बाई भांडे, मुख्य रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment