रेवांचल टाइम्स - मंडला, इन दिनों ट्रेक्टर और डंफर बेलाग़ाम सड़को में दौड़ रहे है और दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस केवल मोटरसाइकिल चालको के हेलमेट चैक कर रही है और खनिज विभाग तो आँखों मे पट्टी बांध बैठे हुए है और जिले मुखिया और प्रदेश के मुखिया इन माफियाओं पर लगाम लगाने की बात कर रहे पर जनता ये नही समझ पा रही कि आखिरकार इन अबैध माफ़िया के उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाते हुए कार्यवाही करेगा कौन और ट्रेक्टर डंफर बिना कमर्शियल टैक्स के कृषि वाले वाहन सड़कों में रेत गिट्टी ईट मुर्र्म लेकर दौड़ रहे है।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले के अंतर्गत आने वाला बम्हनी बंजर बम्हनी के ग्राम बिछुआ रोड के पास सुबह कोचिंग से लौट रही छात्राओं को एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिसमें 2 छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई, घटना सुबह की बतलाई जा रही है जब छात्रा कोचिंग से अपनी पढ़ाई पूरी कर घर के लिए वापिस हो रही थी तभी बेलाग़ाम ट्रेक्टर टक्कर मार कर फरार हो गया। वही प्रत्यक्ष दर्शियों ने बतलाया कि रेत से भरे ट्रैक्टर को चालक लापरवाही पूर्वक चला रहा था और पूरी रोड में ट्रैक्टर को लहराते हुए सामने से आ रही कोचिंग से घर वापिस जा रही छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो बच्चियां बुरी तरह से घायल हो गई नीलम सिंगोर और प्रांसी सिंगौर सर्री निवासी दोनों छात्रोंओ को काफी चोट लगी है, जिसमें एक बच्ची का हांथ फैक्चर होना बतलाया जा रहा हे वही दूसरी बच्ची को सर पर गंभीर चोट लगी हुई है, घायल बच्चियों को राहगीरों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी बंजर लाया गया जिनको प्राथमिक उपचार के बाद मंडला जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है।
ट्रैक्टर चालक बच्चियों को टक्कर मार कर घटना स्थल से फरार हो गया, घटना की जानकारी लगते ही बम्हनी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक वा मालिक का पता करने का प्रयास किया जा रहा हैं।
ट्रैक्टर चालक और मालिक का पता लगाया जा रहा है और उन्हें जल्द ही पकड़ कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
विजय सिंह ठाकुर
थाना प्रभारी बम्हनी बंजर
No comments:
Post a Comment