रेवांचल टाईम्स - मंडला 21 सितंबर को मंडला जिले के महाराजपुर थाना के अंतर्गत घंसौर रोड पर जंगल में एक अज्ञात महिला की लाश होने की सूचना महाराजपुर थाना को लगी थी सूचना उपरांत महाराजपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया इस दौरान सब की पहचान छत्तीसगढ़ के अंतर्गत बिलासपुर जिला के ग्राम भर्राटोला लखनवाही निवासी भगवानिया बाई राठौर के रूप में की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा ने एसडीओपी मंडला और थाना प्रभारी महाराजपुर को आदेशित करते हुए जल्द से जल्द बारीकी से जांच कर अपराधी को पकड़ कर मामले का खुलासा करने को आदेश किया था। मामले में आए तथ्यों के आधार पर महाराजपुर थाना में धारा 302 के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन में एसडीओपी मंडला द्वारा अलग-अलग टीम में गठित की गई और कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया और मामले की बारीकी से जांच की गई, गठित टीम द्वारा महिला के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई एवं घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर एवं विश्लेषण कर पुलिस टीम द्वारा पुलिस टीम द्वारा जानकारी एवं साक्ष के आधार पर मदन मोहन खड़ेश्वरी उर्फ मंगल प्रसाद कबड्डी हर दासपुर इलाहाबाद उत्तर प्रदेश राज्य हाल निवासी हनुमान टेकरी डूंगरा थाना बिछिया को अभिरक्षा में लेकर संघनता से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त आरोपी के द्वारा घटना को अंजाम देना कबूल किया गया। आरोपी द्वारा बतलाया गया कि उक्त महिला बिछिया स्थित आश्रम में रहती थी और अपना सामान लेकर आश्रम में कब्जा करना चाहती थी, जिससे परेशान होकर और आश्रम छिन जाने के डर से उत्तर प्रदेश निवासी एक अन्य आरोपी को बुला कर उसके सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से महिला का गला घोटकर घंसौर रोड पर स्थित जंगल में महिला की लाश को जंगल में ठिकाना लगाना कबूल किया गया। उक्त आरोपी द्वारा कबूल कर मृत महिला का गला घोटकर ठिकाना लगाना स्वीकार किया। उक्त आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायलय में पेश किया गया।
अपराधी के विरुद्ध पूर्व में भी अन्य अपराध दर्ज हैं, आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड अलग अलग थानों में दर्ज है। मामले में पुलिस टीम के द्वारा अन्य सहयोगी आरोपी की भी तलाश दबिश देते हुए की जा रही है।
इनकी रहा विशेष महत्व मामले का खुलासा एवं आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका एसडीओपी मंडला अर्चना अहीर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक ममता परस्ते, उप निरीक्षक ब्रजकिशोर पंडोरिया अप निरीक्षक. उदयवीर तोमर आशुतोष शर्मा, उप निरीक्षक गिरीश शर्मा, हृदय नगर चौकी प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक रमेश पाल, प्रधान आरक्षक रोशन, विनीता बर्मन, आरक्षक शिव नाविक, प्रियांशु पाठक, सूर्यचंद बघेल,
और रूपेंद्र लिल्हारे, इनके अलावा सयावर शेल की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment