आज है विश्वकर्मा पूजा? जानें शुभ मुहूर्त - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, September 17, 2023

आज है विश्वकर्मा पूजा? जानें शुभ मुहूर्त



भगवान विश्वकर्मा की महिमा हर वह व्यक्ति जानता है जो कि कारोबार या बिजनेस से जुड़ा हुआ है. सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा का खास स्थान है क्योंकि देवी-देवताओं के महलों का वास्तु और निर्माण इन्होंने ही किया था. धर्म शास्त्रों के अनुसार जब सृष्टि का निर्माण किया गया तो भगवान ब्रह्मा ने धरती की संरचना का कार्य भगवान विश्वकर्मा को दिया था. जो कि ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र कहे जाते हैं. इसलिए भगवान विश्वकर्मा के प्राक्टय दिवस के दिन विश्वकर्मा पूजा की जाती है और हिंदू धर्म में इसका खास महत्व माना गया है. आइए जानते हैं विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त?
विश्वकर्मा पूजा 2023 शुभ मुहूर्त

विश्वकर्मा पूजा हर साल 17 सितंबर को मनाई जाती है और इस बार भी 17 सितंबर 2023 रविवार के दिन विश्वकर्मा पूजा है. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. पंचांग के अनुसार इस बार विश्वकर्मा पूजा के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं जो कि कारोबार के क्षेत्र में तरक्की दिला सकते हैं. इस दिन अमृत योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और ब्रह्म योग बन रहे हैं. एक साथ इतने योग बेहद ही कम अवसर पर बनते हैं. इसलिए इस साल विश्ववकर्मा पूजा का दिन बहुत ही शुभ व मंगलदायी साबित होगा.
विश्वकर्मा पूजा- क्यों की जाती है कारखानों में पूजा?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा देवताओं के शिल्पकार और वास्तुकार थे. उन्हें दुनिया का पहला इंजीनियर भी कहा जाता है. इस दिन उद्योग-फैक्ट्रियों की मशीनों समेत सभी तरह की मशीनों की पूजा की जाती है. भगवान विश्कर्मा ही ऐसे देवता हैं, जो हर काल में सृजन के देवता रहे हैं. सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी चीजें सृजनात्मक हैं, जिनसे जीवन संचालित होता है वह सब भगवान विश्कर्मा की देन है.

भगवान विश्कर्मा की पूजा कर उन्हें सृजन के लिए धन्यवाद दिया जाता है. भगवान विश्कर्मा की पूजा से व्यक्ति में नई ऊर्जा का संचार होता है और आने वाली सभी समस्याएं और रुकावटें दूर होती हैं. कहा जाता है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन कल कारखानों में पूजा करने से कारोबार बढ़ता है और कभी आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. रेवांचल टाईम्सइसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

No comments:

Post a Comment