लाड़ली बहनों को 450 रूपए में मिलेगा गैस सिलेंडर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, September 16, 2023

लाड़ली बहनों को 450 रूपए में मिलेगा गैस सिलेंडर





 

मंडला 16 सितम्बर 2023

                प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के समस्त एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर पीएमयूवाई श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत ऐसी लाड़ली बहने जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन (14.2 किलोग्राम) हैं, को 1 सितंबर 2023 से प्रतिमाह केवल एक गैस सिलेंडर रिफिल रू. 450 (रूपये चार सौ पचास) छोड़कर शेष राशि उपभोक्ताओं के आधार लिंक खाते पर संबंधित गैस कम्पनी के द्वारा सब्सिडी ट्रांसफर की जावेगी।

                उक्त पंजीयन लाड़ली बहना पोर्टलपर ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सचिव एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड प्रभारी के द्वारा ऑनलाईन पंजीयन किया जायेगा, जिसके लिए जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज महिला की समग्र सदस्य आई.डी., मोबाईल नं. (ओटीपी हेतु), गैस कनेक्शन की एलपीजी आई.डी. (17 अंकों वाला) एवं लाड़ली बहना आई.डी. की जानकारी आवेदन पत्र में भरकर संबंधित ग्राम पंचायत/नगरपरिषद् कार्यालय में जमा किया जाना है।

No comments:

Post a Comment