बड़ी कार्यवाही के बाद पुनः शुरू हो रहे है जुए के फड़ जुआड़ियों का फिर शुरू हो रहा है जमावड़ा दूर दूर से पहुँच रहे है खिलाड़ी नवागत प्रभारियों कार्यवाही के नाम पर शून्य... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 18, 2023

बड़ी कार्यवाही के बाद पुनः शुरू हो रहे है जुए के फड़ जुआड़ियों का फिर शुरू हो रहा है जमावड़ा दूर दूर से पहुँच रहे है खिलाड़ी नवागत प्रभारियों कार्यवाही के नाम पर शून्य...




रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले में सट्टा जुआ फिर अपनी रफ़्तार पकड़ने लगा और बीते कुछ दिनों पहले हुई मंडला के नैनपुर में संचालित जुआ फड़ो पर अब तक की हुई सबसे बड़ी कार्यवाही के बाद भी जुआड़िये बाज नही आ रहे है वही दूसरी ओर सटोरिये और जुआडी नैनपुर भुआ बिछिया और मण्डला नगर के आसपास और बीजाडांडी में शायद नवागत थाना प्रभारियों ने मौन सहमति प्रदान कर दी है शायद ये जुआ सट्टा का अवैध कारोबार पुनः संचालित हो चुके है जुए के फड धड़ल्ले से चल रहे हैं जुए के फड़ पहुँचने लगे फिर खिलाड़ी और सुबह होते से लेकर आधी रात तक 1 के 9 बनाने लोग लगे हुए है 

        वीते दिनों मंडला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एवं कोतवाली थाना प्रभारी की सजगता से पुलिस महकमे द्वारा सारे अवैध धंधों पर नकेल कसने का काम लगातार किया जा रहा है इसके बाद भी अपराध और अपराधी के हौसले बुलंद नजर आ रहे है । वही बीते दिनों थाना नैनपुर में जहां 80 से ज्यादा जुआडी 52 पत्तियों की महफ़िल सजा कर लाखों रुपये उड़ा रहे थे। जिस पर मण्डला पुलिस और बालाघाट पुलिस की सँयुक्त कार्यवाही की जो अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही हुई थी। और लोगो मे पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ गया था पर धीरे धीरे फिर पहले जैसे हालात हो चुके है जहाँ पर खुलेआम पान दुकान किराना दुकान और होटल में सट्टा की पट्टी काउंटर लगा कर लिख रहै है वही अगर बात करे भुआ बिछिया की तो थाना से महज 50 से 100 मीटर में खाई बाज और सट्टा लिखने वाले थाने के सामने से लेकर बस स्टैंड में पान की की दुकान में कतार लगी रहती है पर स्थानीय लोगो ओर आने जाने वाली जनता को सब दिखाई पड़ रहा पर केवल ओर केवल जिम्मेदार पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को ये सब नजर नही आ रहा है या कहे कि वह देखना ही नही चाह रही है वही दूसरी तरफ सट्टा खिलाने वाले अब जुए के फड भी लगाने लगे और पुलिस विभाग वेखबर है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी सटोरियों और जुआरियो के हौंसले बुलंद है भुआ बिछिया बीजाडांडी सहित मंडला शहर के जुआडियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। शहर में अभी भी कई जगह धड़ल्ले से जुए के फड़ लगाए जा रहे हैं, लालच और आसानी से पैसे कमाने के चक्कर मे लोग अपना पैसा बर्बाद करने इन जुआरियों के पास जाकर रोजाना लाखों रुपये का जुआ खेल रहे है। 

       वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुआडी पुलिस को चकमा देकर जगह बदल-बदल कर रोज महफ़िल सजा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंडला के पुरवा, रमपुरा, छोटी खैरी में पीपल घाट, उपनगर महाराजपुर के संगम घाट और भुआ बिछिया के घुटास रोड़ में मिल में और घुटास में एक निजी मकान में और सिझोरा सहित अनेक जगहो पर अभी भी जुए के फड़ सज रहे हैं। और पुलिस प्रशासन ने एक बड़ी कार्यवाही कर वाही वाही लूट कर कुभकर्णीय नीद में सो गई और फिर नैनपुर, भुआ बिछिया, वीजादांडी, मनेरी उदयपुर मंडला में इन अबैध कारोबारी जगरूकता फैला रहे है।अब देखना यह है कि भुआ बिछिया, वीजादांडी, और मंडला शहर में भी नैनपुर की तर्ज पर जुआडियो और सटोरियों पर करेगी या फिर अभयदान देकर गरीबों को और गरीब बनने के लिए छोड़ देगी और अगर कार्यवाही करती भी है तो कब, अगर जल्द कार्यवाही हो ताकि पुलिस की सक्रियता को शहर की जनता भी जान सके। हालांकि पुलिस ने छोटे-छोटे जुआरियों को पकड़ कर कार्यवाही की है, लेकिन बड़े जुआरियों को पकड़ने में अभी भी सफलता हाथ नहीं लग सकी है। वही नैनपुर में वार्ड नं एक वार्ड नं दस और ठेकेदारी मोहल्ला झाड़ू मोहल्ले में फिर जुए के फड की शुरुआत हो चुके है खिलाड़ी छोटे छोटे समूहों में खेल पुनः शुरू कर दिया है और इन खिलाड़ियों के कारण फिर से लोगो को परेशानी होने शुरू हो चुकी है।

इनका कहना है कि...

बीजाडांडी के उदयपुर और मनेरी सहित आसपास में सट्टा तो बड़ी तेजी से चल ही रहा था और जुआ फडों पर कुछ दिन पहले ही पुलिस ने कार्यवाही की थी तो बन्द था पर माहौल ठंडा होते ही धीरे धीरे फिर चालू हो रहा है ये खिलाड़ी फिर आधी आधी रात तक आनाजाना करते है ओर अधिकतर खिलाड़ी जबलपुर और आसपास कर खेल जमा रहे है हम करे भी तो क्या....

                                                    

                  स्थानीय नागरिक बीजाडांडी

No comments:

Post a Comment