हकीकत के धरातल में पौधरोपण शून्य... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 11, 2023

हकीकत के धरातल में पौधरोपण शून्य...


रेवांचल टाईम्स - मण्डला सघन वृक्षारोपण व जल संरक्षण के लिए हकीकत के धरातल में तेजी के साथ काम स्थायी रूप से शुरू नहीं किये जा रहे हैं। वृक्षारोपण और जलसंरक्षण के कार्य वृहद स्तर पर कहंीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। सरकार के द्वारा इस संबंध में क्या प्रयास किये जा रहे हैं यह जानने का विषय हो गया है। समाज भी सरकार के भरोसे ही बैठा हुआ है। समाज द्वारा न तो वृक्षारोपण में ध्यान दिया जा रहा है और न ही जलसंरक्षण के प्रति गंभीर दिखाई दे रहा है। समाज के कुछ प्रतिनिधि आगे आकर वृक्षारोपण और जलसंरक्षण के कार्य कर रहे हैं और इनके प्रति अपनी सजगता भी दिखा रहे हैं । पूरा समाज सो रहा है जबकि इस संबंध में सरकार के साथ साथ समाज को जागने की ज्यादा आवश्यकता है। वृक्षारोपण और जलसंरक्षण के प्रति मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य मण्डला जिले के लिए गंभीर समस्या है। समाज और सरकार दोनों के लिए जरूरी है कि आवश्यक कदम उठाएं और गहरी नींद से जागें। ग्राम पंचायतों और नवीन निकायों के माध्यम से तथा शासन प्रशासन के सभी विभागों व स्वयं सेवी संस्थानों के माध्यम से वृक्षारोपण और जलसंरक्षण के कार्य तेजी के साथ शुरू किये जाएं और इन दोनों कार्यों को जन आंदोलन का रूप दिया जाए ऐसी जनापेक्षा है। पुराने रोपित किये गये वृक्षों को सुरक्षा प्रदान किया जाए और जो भी काम इस संबंध में किये गये हैं उसकी जांच पड़ताल की जावे।

No comments:

Post a Comment