मंडला 15 सितम्बर 2023
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा सितम्बर माह में आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों का कार्यक्रम जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का प्रशिक्षण रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में 16 सितंबर को 3 सत्रों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रथम सत्र में प्रातः 11ः30 से 1 बजे तक निवास विधानसभा, द्वितीय सत्र में 1ः30 से 3 बजे तक बिछिया तथा तृतीय सत्र में 3ः30 से सायं 5 बजे तक विधानसभा मंडला का प्रशिक्षण होगा। एमसीएमसी कमेटी का प्रशिक्षण 20 सितंबर को प्रातः 11 बजे से जिला योजना भवन में किया जाएगा। पोस्टल बेलेट के संबंध में प्रथम प्रशिक्षण 21 सितंबर को प्रातः 11:30 बजे से रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में होगा। एमसीसी का प्रथम प्रशिक्षण 25 सितंबर को जिला योजना भवन में टीएल बैठक के बाद होगा। राजनैतिक दलों की बैठक 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे से जिला योजना भवन में आयोजित की जाएगी। मीडिया सेल की बैठक जिला योजना भवन में 27 सितंबर को दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment