सिविल कोर्ट भुआबिछिया में आयोजित हुई लोक अदालत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, September 10, 2023

सिविल कोर्ट भुआबिछिया में आयोजित हुई लोक अदालत




दैनिक रेवांचल टाइम्स - बिछिया मंडला राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा माननीय श्री संजय कृष्ण जोशी, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के  आदेशानुसार एवं श्री डीआर कुमरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के मार्गदर्शन में  दिनांक 09/09/2023 को तहसील विधिक सेवा समिति बिछिया में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ माननीय न्यायाधीश श्रीमती स्वेता परते तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।लोक अदालत में राजीनामा योग न्यायालय में लंबित कुल 70 प्रकरण  रखे गए जिसमे से 20 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 46000 रुपए की राशि अवार्ड हुई । साथ ही बैंकों एवं नगर परिषद के भी कुल 375 प्री लिटिगेशन प्रकरण रखे गए जिसमें  31 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 389084 रुपए की राशि अवार्ड हुई। नेशनल लोक अदालत में अधिवक्ता  श्री विजय चौरसिया, श्री पीयूष पांडेय, श्री जे.पी. एन. मिश्रा,श्री थानेश्वर तेकाम ,श्री संदीप पटेल अधिवक्तागण, अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment