रेवांचल टाईम्स - मंडला, पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त, अवैध मादक पदार्थ एवं नशे के व्यापार में सम्मिलित लोगों व कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु आपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा हैं। अति0 पुलिस अधीक्षक मंडला एवं एसडीओ(पी) मंडला के मार्गदर्शन में मंडला शहर में थाना प्रभारी कोतवाली मंडला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नशा के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रहीं हैं। मंडला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत प्राप्त सुचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा विपिन उर्फ अईया पटेल पिता कृष्णकुमार पटेल उम्र 24 साल निवासी आमाटोला आमानाला थाना कोतवाली मंडला से 9.79 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन शुगर) जप्त की गई है।
घटना में दिनांक 25.09.23 को थाना कोतवाली मंडला पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर कार्रवाई करते हुये उक्त आरोपी जो अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर स्मैक पीने वाले व्यक्तियों को बेचने के लिये हनुमान घाट के पास छोटी खैरी में खड़ा था को पकड़कर 9.79 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन शुगर) जप्त किया जाकर थाना कोतवाली में एनडीपीएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गचा । आरोपी से स्मैक के संबंध में पुछताछ व विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय मंडला पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही एसडीओ (पी) मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान, उपनिरीक्षक प्रीति वर्मा,सउनि भुमेश्वर वामनकर, प्रआर० रविन्द्र परते, आरक्षक अमित गरयार, दीपांशु जंघेला, रज्जन तेकाम, रामचंद्र, हन्नू, मानसिह परस्ते का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment