सर्वे में निकलकर आया सामने की जनता अब किसे चुनेगी 93 प्रतिशत मतदाताओं ने दिया भूपेंद्र को समर्थन समय है बदलाव का.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, September 20, 2023

सर्वे में निकलकर आया सामने की जनता अब किसे चुनेगी 93 प्रतिशत मतदाताओं ने दिया भूपेंद्र को समर्थन समय है बदलाव का....



दैनिक रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नित्य नये नए सर्वे में जनता के चहेतों का नाम सामने आ रहा है। वही सूत्रों की माने तो जनता पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक को नकारने का मन बना लिया ताजा हुए सर्वे जो विगत दिनों एक दैनिक समाचार पत्र द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का सर्वे कराया गया था। इस सर्वे में निवास विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी से विधायक पद की दावेदारी करने वाले भूपेंद्र वरकड़े को 93 प्रतिशत मतदाताओं ने पसंद किया है। जिस पर जिला पंचायत सदस्य  भूपेंद्र वरकड़े ने सोशल मीडिया में स्नेही मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। वहीं अन्य सर्वे आदि रिपोर्टों में भूपेंद्र वरकड़े आगे बताए जा रहे हैं। और वे लगातार निवास विधानसभा क्षेत्र में दौरा आदि कर मतदाताओं से सघन संपर्क कर रहे हैं। बता दें कि निवास विधानसभा में कांग्रेस नेता  भूपेंद्र वरकड़े ने विधानसभा चुनाव में विधायक पद हेतु दावेदारी की है। वह वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं  और वह लंबे समय से राजनीति से जुड़े हुए हैं। अपने सरल सहज स्वभाव के कारण क्षेत्र में जाने जाते हैं। वह मूलत ग्राम कोबरी खुर्द पोस्ट व तहसील नारायणगंज जिला मंडला के रहने वाले हैं। उन्होंने बी. ई. कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग किया हुआ है। वर्ष 2008 से सक्रिय रूप में चुनाव मैदान में उतरकर महज 25 वर्ष की आयु में जनपद सदस्य का चुनाव लड़कर क्षेत्र के दिग्गज नेताओं को परास्त कर 1275 मतों से जीत दर्ज करते हुए जनपद सदस्य चुने गए साथ ही जनपद पंचायत अध्यक्ष पद तक का सफर तय किया। पांच वर्षों के सफल कार्यकाल के बाद 2014-15 में त्रिस्तरीय जनपद पंचायत चुनाव में क्षेत्र बदलकर चुनाव मैदान में उतरे और पुनः सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए और उपाध्यक्ष चुनाव में स्वतंत्र रूप से निर्वाचित हुए। सात साल के कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा करने के पश्चात 2022 में त्रिस्तरीय चुनाव में पुनः जिला पंचायत चुनाव में स्वतंत्र रूप से जिला पंचायत सदस्य के रूप में 6000 से अधिक मतों से निर्वाचित हुए लगातार 16 वर्षों से क्षेत्र में कार्य का अनुभव होने के साथ ही युवाओं सहित क्षेत्र के लोगों में अच्छी पैठ होने के साथ ही लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं। वहीं हाल में जिला पंचायत सदस्य पद के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment