67 वर्षो में मध्य प्रदेश में भाजपा/ कांग्रेस ने आदिवासियों को इस लायक नही बना सका की छाता/ चप्पल खरीद सके- बंदेवार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 22, 2023

67 वर्षो में मध्य प्रदेश में भाजपा/ कांग्रेस ने आदिवासियों को इस लायक नही बना सका की छाता/ चप्पल खरीद सके- बंदेवार



रेवांचल टाईम्स - मण्डला विधानसभा क्षेत्र मंडला में 21सितंबर 2023 को बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसे संबोधित करते हुए उमाकान्त बंदेवार जोन प्रभारी रीवा ने कहा आदिवासी देश का मूल मालिक है लेकिन सामंतवादी/ पूंजीवादी लोगों ने सरकार एवम सिस्टम से मिलकर  इतना  लूटा की मूल मालिक अपना पेट भरने के लिए अपना गांव अपना परिवार छोड़कर महा नगर की तरफ काम की तलास में भाग रहा है वहां भी ठेकेदार शोषण करता है बंदेवार ने कहा महाकौशल क्षेत्र जहां आदिवासियों का राजपाट रहा वहां से भी प्रत्येक गांव से 25 से30 प्रतिशत आदिवासी पलायन कर चुका है एक ओर भाजपा / कांग्रेस 

ढिंढोरा पीटते है की आदिवासी के विकास के लिए सरकार का खजाना खाली कर दिया वही भाजपा सरकार मध्यप्रदेश में इस समुदाय के लोगों को चरण पादुका/ छाता बांट रही है मतलब साफ है 67 वर्षों में आदिवासियों का इतना ज्यादा शोषण हुआ की वह चप्पल/ छाता खरीद सके उपस्थित आदिवासी समाज के लोगों को को बंदेवार ने बताया की लोकतंत्र में वोट की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है और हम लोग अर्थात आदिवासी,पिछड़ा वर्ग, दलित वर्ग अल्प संख्यक एवम सर्व समाज में भाईचारा बनाकर खोया हुआ सम्मान एवम राजपाट ले सकते है इतना ही नहीं समाज के ऊपर हो  रहे अन्याय को रोकने के साथ साथ बकाया सरकारी नोकरी, बेहतर शिक्षा, व्यापार हासिल कर पिछड़े वर्ग  को 27 / आरक्षण मध्यप्रदेश में दे सकते है इसके लिए हमे आने वाले विधानसभा चुनाव में हाथी की बटन दबाकर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना पड़ेगा

सभा को इंदर सिंह उईकेजिला प्रभारी मंडला उदय चौधरी जिला प्रभारी मंडला आर के चौधरी जिला अध्यक्ष, बसपा मंडला संतोष पुषाम सामाजिक कार्यकर्ता शिवचरण उईके जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी बसपा नेता प्रेमलाल पंड्रो  बसपा नेता ने भी संबोधित किया अध्यक्षता पनकू

उईके द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment