12 घंटे बीच सडक पर खड़ा रहां मवेशियों से लदा लबारिस वाहन,अंधेरा होते ही हुआ गायव , मामले पर लोगो ने पुलिस की भूमिका पर उठाये सवाल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 4, 2023

12 घंटे बीच सडक पर खड़ा रहां मवेशियों से लदा लबारिस वाहन,अंधेरा होते ही हुआ गायव , मामले पर लोगो ने पुलिस की भूमिका पर उठाये सवाल




 दैनिक रेवांचल टाइम्स - बजाग- जंगल के रास्ते मवेसी तस्करी के मामले तो आये दिन सामने आते रहते है  तस्करी करते  कभी कभी पुलिस के हत्थे भी चढ़ जाते है   फिर भी मवेसी तस्कर गो वंश को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए   परिवहन के नये नये तरीके ईजाद कर लेते है।हाल मे ही मे एक ऐसा ही मामला प्रकाश मे आया है जहा कुछ ग्रामीणो के द्वारा पहले तो नौ नग मवेसियो को  काँजी हॉउस से सुपुर्दनामा मे लेकर पैदल ले जाया गया।बाद उन्ही मवेशियों को वाहन मे कुरता पूर्वक  ठूस ठूस कर भरकर वन ग्राम तांतर के रास्ते एक बिना नंबर वाले मेटाडोर वाहन से अन्यंत्र ले जाया जा रहा था तांतर के स्थानीय  ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार 10 से 11 नग   मवेशियों से लदा वाहन जव ग्राम से गुजर रहा था तब ग्राम पंडरीपानी से गस्ती कर लौट रहे  वन बिभाग के कुछ कर्मचारियो ने  संदेह होने पर उक्त वाहन का पीछा किया। बताया जा रहा है की वाहन मे खरावी आ जाने के कारण उसमे मौजूद तीन  लोग गाड़ी से उतर कर नौ दो ग्यारह हो गये।वन बिभाग के कर्मचारियों ने वाहन मे मवेशियों ने को भरा देखा तो तुरंत बजाग पुलिस को दी। ग्रामीणो की माने तो सूचना पाकर पुलिस सात बजे के लगभग मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्सियो   के अनुसार पुलिस वाहन दिन मे कई घंटो ट्रक के नजदीक खड़ा रहा । साम होते ही मवेशियो सें भरा ट्रक भी मौके से  गायव हो गया। ग्रामीणो का कहना है की जब  बिना नंबर वाले वाहन मे मवेशियों को कूर्रता पूर्वक ले जाया जा रहा था तो पुलिस को वैधानिक कार्यवाही करना था  लेकिन वही इस मामले पर पुलिस का कहना है की माननीय न्यायालय के आदेश के बाद मवेशियों को ग्रामीणो के सुपुर्द किया गया था सवाल यह भी है की जब मवेशियों का वैध परिवहन किया जा रहा था तो वाहन मे सवार लोग भागे क्यो।दूसरा सवाल यह है की पुलिस का वाहन मवेशियों से भरे वाहन के पास घंटो खड़े होकर कौन सी कार्यवाही कर रहा था। वही बजाग रैयत के सरपंच शंकर धुर्वे का कहना है की नौ नग मवेशियों को शुक्रवार को  काँजी हॉउस से कुछ ग्रामीणो को सुपुर्द नामा मे छोड़ा गया था। जिसे  ग्रामीण खेती मे उपयोग के लिए कहकर पैदल ले गये थे वैसे  भी नियमानुसार  मवेशियों को वाहन मे भरकर नहीं ले जाया जा सकता।


No comments:

Post a Comment