जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत के सहयोग से स्वा सहायता समूह की ओर से विगत वर्षों में गोंडी पेंटिंग - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, August 25, 2023

जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत के सहयोग से स्वा सहायता समूह की ओर से विगत वर्षों में गोंडी पेंटिंग





दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला उल्लेखनीय  काम किया जा रहा है, जिसकी सराहना मध्य प्रदेश शासन के द्वारा भी की जा चुकी है इन उत्पादों की लोकप्रियता को देखते हुए इस वर्ष रक्षाबंधन के पावन पर्व पर स्व सहायता समूह की महिलाओं की ओर से गोंड कलाकृति से आकर्षक मनमोहक राखियां विक्रय हेतु तैयार की जा रही है राखी तैयार करने में 20 महिलाएं अपना योगदान दे रही हैं l बाकी महिलाएं रुमाल पोस्टकार्ड स्टोन की रिंग फ्रिज मैगनेट में चित्रकारी कर रही हैं lधन पर्व पर स्व सहायता समूह की 20 महिलाओं के द्वारा गोंड कलाकृति से आकर्षक राखियां तैयार की जा रही है lइस वर्ष रक्षाबंधन के पर्व पर स्थानीय उत्पादों का गिफ्ट हैंपर योजना के तहत कोदो कुटकी के बिस्कुट, आंवला के लड्डू, बेल कैंडी  सहित गोंडी पेंटिंग की राखियां रखी गई है, ताकि लोग खरीद कर समूह की महिलाओं को प्रोत्साहन कर रोजगार व्यवस्थापन में अपना सहयोग प्रदान कर सके, स्व सहायता समूह एवं स्थानीय कलाकारों की कलाकृतियों के उत्पादों के विक्रय के लिए जिला प्रशासन जिला पंचायत के द्वारा कला दीर्घा मंडला का संचालन किया जा रहा है  l इन समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार की गई राखियां ,रुमाल एवं गिफ्ट हैंपर विक्रय हेतु उपलब्ध है  lकला दीर्घा मंडला  की ओर से आप सभी आग्रह है कि सपरिवार उपस्थित होकर इस रक्षाबंधन में महिलाओं के द्वारा तैयार आकर्षक राखियां , रुमाल एवं गिफ्ट हैंपर पैक खरीद कर महिलाओं को प्रोत्साहित कर रोजगार व्यवस्थापन में अपना योगदान प्रदान करें l।          जिला पंचायत मंडला में पदस्थ महात्मा गांधी नेशनल फेलो कृति सिंघई  द्वारा मंडला में गोंड पेंटिंग के प्रमोशन के लिए विगत दो वर्षों से काम किया जा रहा है l

No comments:

Post a Comment