प्रशिक्षु आईएएस अधिकारीयों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, August 31, 2023

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारीयों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार...




रेवांचल टाईम्स - एस सी एस राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी 98 जी फाउंडेशन कोर्स बेच के प्रशिक्षु आई ए एस , आई पी एस, आई एफ एस , और आई आर एस के प्रशिक्षु अधिकारीयों ने विकास खंड करंजिया के ग्राम पंचायत पडरीपानी में 6 दिवसीय प्रशिक्षण के दोरान विकास खंड के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया इस अवसर पर महिला आई ए एस , आई एफ एस, भाविका, पूजा, तथा मीना दीदी के द्वारा भाईयों की कलाईयो पर स्नेह पूर्वक राखी बांधी गई आजिविका मिशन से शिव कुमारी ने भाई आराशन ,नीरज तथा कार्तिक के कलाई पर राखी बांध मिठाई खिलाई इस मौके पर रामसजीवन वर्मा सीईओ करंजिया, शिवमंगल सिंह प्रबन्धक एस आर एल एम् , बीईओ , वा हरिश दिक्षित मोजुद रहें।


No comments:

Post a Comment