चौकी अंजनिया पुलिस ने किया फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर पहुंचे न्यायालय - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, August 27, 2023

चौकी अंजनिया पुलिस ने किया फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर पहुंचे न्यायालय



दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला द्वारा फरार स्थायी वारंटीयों को तलाश कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार वर्मा व एसडीओपी महोदय अमृता द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर द्वारा टीम गठित कर फरार स्थायी वारंटीयों को तलाश कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये श्रीमान के निर्देशों के पालन में माननीय न्यायालय श्रीमति श्वेता परते तिवारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भुआ बिछिया की न्यायालय से जारी स्थायी वारंट जिसका प्रकरण क्रं. 290/18 धारा 138 एनआईएक्ट है के फरार आरोपी प्रताप मरकाम पिता भद्दी प्रसाद निवासी अमझर निवासी अंजनिया थाना बम्हनी को आज दिनांक 27/08/2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया भूमिकाः- थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर , उनि पंकज विश्वकर्मा  , सउनि महंतलाल धुर्वे , प्रआर. फागूलाल , प्रआर. पुसु पंचेश्वर , प्रआर. उत्तम पटेल , आर. उत्तम गोठरिया , सैनिक टेकचंद्र , सैनिक राकेश की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment