रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले निवास विधानसभा में चुनावी सरगर्मी तेज है और क्षेत्रीय पार्टियों के साथ साथ राष्ट्रीय पार्टीयों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है लगातार बैठकों का दौर शुरू हो गया है इस बार होने जा रहे विधानसभा चुनाव में निवास विधानसभा क्षेत्र के नारायणगंज तहसील से भी उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं इनमें सबसे ऊपर जिनका नाम है वे है इंजीनियर भूपेन्द्र वरकड़े जो कि पूर्व जनपद सदस्य, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हैं , भूपेन्द्र वरकड़े ने जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के कद्दावर नेता सरवटे को हराकर भाजपा के गढ़ में खलबली मचा दी थी जिसके परिणामस्वरूप अब भाजपा भी उनको हल्के में लेने में परहेज कर रही है
लगातार लोगों के बीच बना रहे हैं अपनी पकड़, युवा वर्ग के माने जाते हैं यूथ आइकॉन
वरकड़े को जमीनी स्तर का नेता माना जाता है क्योंकि वे हमेशा से ही क्षेत्रीय मुद्दों को गंभीरता से उठाते नजर आते हैं , वरकड़े कांग्रेस पार्टी से अपनी दावेदारी पेश करने में दमखम लगा रहे हैं कहा जाता है कि भूपेन्द्र वरकड़े शुरू से ही युवा वर्ग के साथ खड़े रहते हैं इसलिए उन्हें यूथ आइकॉन माना जाता है और जिसका फायदा शायद उन्हें विधानसभा चुनाव में भी मिले
वरकड़े की कमलनाथ के साथ मुलाकात के बाद लोग बाग लगा रहे अटकलें
भूपेन्द्र वरकड़े अभी कुछ दिनों पहले ही भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करने पहुंचे थे जिसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी, क्षेत्र के लोगों का मानना है कि विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए भूपेन्द्र वरकड़े अब प्रदेश के नेताओं का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment