एम.पी. ट्रांसको की समीक्षा बैठक रबी सीजन एवं चुनाव के समय ट्रांसमिशन सिस्टम की स्थिरता बनाये रखने को दे सर्वाेच्च प्राथमिकता:एम डी इंजी. सुनील तिवारी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, August 25, 2023

एम.पी. ट्रांसको की समीक्षा बैठक रबी सीजन एवं चुनाव के समय ट्रांसमिशन सिस्टम की स्थिरता बनाये रखने को दे सर्वाेच्च प्राथमिकता:एम डी इंजी. सुनील तिवारी



रेवांचल टाईम्स - जबलपुर। एम.पी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने आगामी रबी सीजन और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कंपनी के वर्तमान कार्याे की प्रगति की समीक्षा की तथा नवम्बर, दिसम्बर माह एवं आगामी विधानसभा चुनाव के अवसर पर विद्युत की बढ़ने वाली संभावित मांग की चुनौतियों और उससे निपटने के उपायों पर गंभीर विचार विमर्श किया। उन्होने कहा कि एम.पी. ट्रांसको के अधिकारी आगामी रबी सीजन में विद्युत की संभावित 18,000 मेगावाट को हेंडल करने के लिये तैयार रहें। इस समीक्षा बैठक में मुख्यालय जबलपुर स्थित विभागाध्यक्षों के साथ मध्यप्रदेश के फील्ड के सभी अधीक्षण अभियंता स्तर तक के अधिकारी शामिल थे। 


          इंजी. सुनील तिवारी ने कहा कि एम.पी. ट्रांसको के अधिकारियों द्वारा किये गये परिश्रम से कंपनी देश की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक है, किन्तु भविष्य में यह उत्कृष्टता बनाये रखने के लिये समय के अनुरूप परिवर्तन एवं नई तकनीक से कार्य करने की आवश्यकता है। 


            प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने निर्देश दिये कि फील्ड के अधिकारी पूरे प्रदेश में एम पी ट्रांसको के सिस्टम की स्थिरता बनाये रखने को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि आने वाला समय एम.पी. ट्रांसको के लिये चुनौतीपूर्ण है इसलिए रबी सीजन के पूर्व मैनटेनेंस के सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोग आने वाली सभी सामग्रियां और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें ताकि जरूरत पड़ने पर मध्यप्रदेश के किसी भी हिस्से में न्यूनतम समय में आवश्यक स्पेयर पार्ट्स और सुधार सामग्री पहुंचायी जा सके। 


        प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने सभी फील्ड अधिकारियों को प्रशासनिक रूप से कसावट लाने के सख्त निर्देश दिये। उन्होने सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वर्तमान व्यवस्था संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों के साथ काम करने की है। अतः ऐसा वर्क कल्चर बनाने की आवश्यकता है, जिसमें यह कर्मी एम.पी. ट्रांसको को अपनी कंपनी मानकर कार्यों में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके।

No comments:

Post a Comment