रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिले में रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाये जाने को लेकर महिला कांग्रेस डिंड़ौरी जिलाध्यक्ष संतोषी रामजी साहू ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर को सौंपा शिकायत पत्र महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोषी रामजी ने बताया कि जिले में रेत का अवैध कारोबार जमकर फलफूल रहा है, आये दिन समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों में खबरें आ रही यह सबित करने के लिए काफी है कि जिला प्रशासन रेत माफियाओं व खनन माफियाओं पर कार्यवाही करने में अब तक नाकाम रही है, हमने कलेक्टर महोदय को शीघ्र ही उक्त रेत भंडारण का प्रमाणिक करण कराते हुए भौतिक सत्यापन कराये जाने की मांग की है अन्यथा उग्र अंदोलन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जबाबदारी शासन और प्रशासन की होगी। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जिले में रेत का अवैध कारोबार जमकर फलफूल रहा है, आये दिन समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों में आ रही खबरें यह सबित करने के लिए काफी है कि जिला प्रशासन रेत माफियाओं व खनन माफियाओं पर कार्यवाही करने में अब तलक नाकाम रहा है, महोदय आदिवासी आंचल अटूट खनिज सम्पदा से भरा पड़ा है जिससे कि भरपूर राजस्व प्राप्त किया जा सकता है, और जानकारी प्राप्त हो रही है कि ठेके की अवधि समप्ति के पश्चात रेत खनन को भी 15 अक्टूबर तक के लिये प्रतिबंधित किया गया है इसके बावजूद जिले में जहांतहां रेत कि आसान पहुंच देखने व सुनने को मिल रही है और समाचार पत्र के मध्यम से प्राप्त हुआ कि आंधयार खोह रेत भंडारण से रेत का उठाव हुआ ही नहीं ऐसे में सवाल उठता है कि जब रेत भंडारण से उठी ही नहीं तो जिले के कोने कोने में कहाँ से पहुंच रही है? इसके अलावा रेत कारोबारी की चेक पोस्ट आज भी यथावत है जहाँ स्थानीय रेत के अवैध कारोबारियों से बतौर रायल्टी राशि उगाही करने के मामले सामने आ रहे हैं जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। महोदय जी शीघ्र ही उक्त रेत भंडारण का प्रमाणिक करण कराते हुए भौतिक सत्यापन कराया जाये, अन्यथा की स्थिति में हमें अग्र अंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थिति रहीं।
No comments:
Post a Comment