बस स्टैंड में छाया रहता है अंधेरा , स्ट्रीट लाइट की नहीं है व्यवस्था... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, August 26, 2023

बस स्टैंड में छाया रहता है अंधेरा , स्ट्रीट लाइट की नहीं है व्यवस्था...


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के नारायणगंज नगर में बस स्टैंड में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने कारण अंधेरा छाया रहता है जिसके कारण नगरवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है परंतु ग्राम पंचायत पड़रिया प्रशासन को नगर की व्यवस्था की सुध नहीं है।


अंधेरे के कारण असमाजिक तत्वों का रहता है डेरा, यात्रियों को होती है परेशानी


बस स्टैंड में स्ट्रीट लाइट ना होने के कारण रात के समय अंधेरा छाया रहता है जिसके कारण शराबी-नशेड़ी यहां अपना डेरा जमाएं रहते हैं,बस में सफर करने वाले यात्रियों को अंधेरे के कारण बहुत अधिक परेशानी होती है।


सरकारी राशि की होली,नगर के मुख्य बस स्टैंड पर नहीं है व्यवस्था


पंचायत प्रशासन सिर्फ कुछ स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगा कर कुछ दिनों पहले वाहवाही लूटने का काम किया था परन्तु जमीनी हकीकत कुछ और बया कर रही है जनपद मुख्यालय नारायणगंज के बस स्टैंड पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था ना होना यही दर्शाता है कि पंचायत किस स्तर पर शासन की राशि का उपयोग कर रही है।

No comments:

Post a Comment