दैनिक रेवांचल टाइम्स - बहुजन समाज पार्टी विधानसभा इकाई शाहपुरा की बैठक संपन्न हुई जिसे संबोधित करते हुए उमाकान्त बंदेवार जोन प्रभारी ने बताया देश एवम प्रदेश में आदिवासी समुदाय के लोग एवम उनके सा संविधानिक अधिकार सुरक्षित नही है पहले आदिवासियों को
गांवों कस्बों मैदानी इलाका से सामंत्वादियों द्वारा जंगलो पहाड़ों की तरफ इसलिए भगाया ताकि उनके द्वारा साफ की गई मैदानी जमीन में कब्जा कर खेती किया जा सके और आज पूंजीवादी लोग सरकार और सरकारी सिस्टम से मिलकर आदिवासियों को जंगलों पहाड़ों से मारकर शहर की ओर भागा रहे है क्योंकि आदिवासियों की जमीन के नीचे अपार खनिज संपदा छुपा हुआ है उसका उसका दोहन कर सके साथ ही शहर को सस्ते में लेबर मिल सके
डा0 अंबेडकर द्वारा दिए गए राजनैतिक आरक्षण के कारण47 सांसद लोकसभा में एवम 47 विधायक मध्यप्रदेश विधानसभा में आदिवासी समाज के लोग चुनकर जाते है राज्यपाल, राष्ट्रपति आदिवासी है बावजूद इसके सीधी पेसाब कांड, सिवनी में सिमरिया सागर कांड मणिपुर में आदिवासी समाज के साथ अमानवीय घटना होती है एवम आदिवासी अंचलों से लोग रोजी रोटी के लिए पलायन कर रहे है इसका मुख्य कारण आदिवासी जन प्रतिनिधि पूजीवादी दलों कांग्रेस/ भाजपा से चुनकर जाने के कारण ए लोग अपनी पार्टी के प्रति वफादार होते है अपने समाज के प्रति नही अर्थात कांग्रेस/ भाजपा इस समस्या को दूर करने के लिए समदुखी लोगों को अर्थात आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग ,धार्मिक अल्प संख्यक एवम सर्व समाज के साथ भाईचारा बनाकर एक बैनर एक पार्टी साथ अर्थात बहुजन समाज पार्टी के साथ आकर देश में एवम मध्यप्रदेश में बसपा की सरकार बनाकर अपनी रक्षा एवम अपनी संविधानिक हित सुरक्षित कर सकते है
बैठक को इंदरसिंह उईके जिला प्रभारी मंडला दोलतराम बचेहा जिला प्रभारी डिंडोरी असगर सिद्दीकी जिला अध्यक्ष डिंडरी ने संबोधित किया
No comments:
Post a Comment