ग्राम छिदगांव तमोली कराटे सेंटर मे बच्चों को बाल अधिकार की दी जानकारी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, August 29, 2023

ग्राम छिदगांव तमोली कराटे सेंटर मे बच्चों को बाल अधिकार की दी जानकारी



दैनिक रेवांचल टाइम्स - हरदा  ग्राम छिदगांव तमोली मे तिनका सामाजिक के मार्गदर्शन मे कराटे सेंटर कोच अनिल मल्हारे द्वारा संचालित किया जा रहा है शाम को दो घंटे प्रतिदिन निशुल्क बच्चों को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे बच्चों को सेशन के माध्यम से बाल अधिकार के बारे मे जानकारी दे कर उनके अधिकार के बारे मे जगज़रूक किया गया बच्चों को बताया की नाबालीग बच्चों कों उनकी देखभाल और विषेश प्रकार की सुरक्षा

के रूप में बच्चों को मिलने वाले व्यक्ति गत मानव अधिकार को बाल अधिकार कहते हैं बाल अधिकार कब शुरु हुआ वर्ष 1959 में बाल अधिकारों की घोषणा की गई थी जिसे 20 नवंबर 2007 में स्वीकार किया गया बाल अधिकार में जीवन का अधिकार, भोजन पोषण, स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा, पहचान, नाम, राष्ट्रीयता, परिवार, मनोरंजन. बदसलूकी, सुरक्षा और बच्चों का गैर कानूनी व्यापार जैसे शामिल है बाल अधिकार क्यों जरूरी है बच्चों को विशेष संरक्षण की आवश्यकता होती है क्योंकि वे नाजुक तथा कमजोर होते हैं उन्हें बाल श्रम में लगाया जा सकता है, उनकी जल्दी शादी हो सकती है, उनका यौन शोषण हो सकता है, उन्हें पारिवारिक देखरेख से वंचित रखा जा सकता है, विवाद की स्थिति में फंस सकते हैं, प्राकृतिक आपदा के शिकार हो सकते हैं, भारतीय संविधान ने बच्चों को क्या अधिकार दिए हैं भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21(A) के अनुसार 6 से 14 वर्ष तक बच्चों को अनिवार्य मुफ्त शिक्षा का अधिकार दिया गया है।

भारतीय संविधान की धारा 39 F में बच्चों को स्वतंत्र एवं सम्मान जनक तरीके से जीने एवं विकास के अवसर का अधिकार दिया गया है। संविधान ने बच्चों को बचपन से युवावस्था तक नैतिक-भौतिक दुरुपयोग से बचाव का अधिकार दिया गया है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 (3) में राज्य को बच्चों के सशक्तिकरण का अधिकार दिया गया है। सभी बच्चों के लिए बेहतर और जरूरी मेडिकल सुविधा टीके आदि भी का अधिकार। अपंगता की स्थिति में विशेष सुविधा का अधिकार।

साफ पानी, पौष्टिक आहार एवं स्वस्थ रहने के लिए साफ वातावरण का अधिकार।

अगर बच्चों से किसी भी तरह का अपराध होता है तो उनसे पूछताछ के दौरान किसी भी तरह की सख्ती से बचाव का अधिकार। नशीली दवाओं, मादक पदार्थों के उपयोग से बचाए जाने का अधिकार। अपराध, बाल श्रम आदि से बचाव का अधिकार। अनिल मल्हारे ने बताया की इस प्रशिक्षण मे तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश सचिव मना मंडलेकर का विशेष सहयोग मिल रहा है इस मौके पर युवा सरपंच उत्तम सिंह राजपूत आदर्श मल्हारे राज ढोके गणेश काजवे लक्की मल्हारे उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment