किशन मरावी अध्यक्ष बने नैनपुर सरपंच संघ के - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, August 22, 2023

किशन मरावी अध्यक्ष बने नैनपुर सरपंच संघ के






(जनपद पंचायत नैनपुर क्षैत्र की 74 ग्राम पंचायतों की सरपंचों की आपसी सहमति से सरपंच संघ संगठन का किया गया गठन...


रेवांचल टाईम्स -  मण्डला। गत दिनों जनपद पंचायत नैनपुर के सभा कक्ष में सरपंच संघ के पदाधिकारियों और यहां के बहुतायत सरपंचों की सार्गभित उपस्थिति मैं एक महती बैठक आयोजित कर एक बार पुनः नैनपुर सरपंच संघ का गठन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष के पद के लिए ग्राम पंचायत इन्द्री के सरपंच किशन मरावी का नाम प्रस्तावित किया गया जिसे सभी उपस्थित सरपंचों के द्वारा प्रस्ताव पारित कर अपना सरपंच संघ का मुखिया अध्यक्ष बनाया गया, वहीं सरपंच संघ का विधिवत गठन उपस्थिति सरपंच साथियों के द्वारा किया गया जिसमें उपाध्यक्ष सरपंच ग्राम पंचायत बारगी श्रीमती सुमन्त्रा ताराम, सचिव सरपंच ग्राम पंचायत चमरवाही मुकेश मसराम, कोषाध्यक्ष सरपंच ग्राम पंचायत पुतर्रा करन मरावी का नाम सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर सभी को नया दायित्व देकर सरपंचों के अधिकारो, विकास कार्यों और ग्राम पंचायत की मूलभूत जन समस्याओं के निराकरण के लिए निरन्तर कार्य करने और समय समय पर सरपंच संघ के माध्यम से सरपंच साथियों की आवाज को शासन एवं प्रशासन के समक्ष प्रदेश सरपंच संघ के दिशा नेतृत्व में हमैशा उठाने की बात की गई।

सरपंच संघ नैनपुर के अध्यक्ष किशन मरावी ने यहां पर बैठक में उपस्थित सरपंच साथियों को  संबोधित करते हुए बताया कि  सरपंच गांव का मुखिया होता है हमसे शासन, प्रशासन और ग्रामीण जन नित्य विकास की अपेक्षा करते हैं, गांव के अंतिम छोर मैं निवासरत गरीब से लेकर सभी समुदाय के महिला पुरुषों और युवाओं को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना हमारा मुख्य उद्देश्य होता है,इसी बीच सरपंच साथियों को भी अनेकों समस्याओं से जूझना पड़ता है,अनेक बार सरपंचों की झूठी सिकायते भी कर दी जाती है,रात दिन कठिन कार्य करने और पूरी तरह समर्पित रहकर कार्य करने के पश्चात भी सरपंचों को इनके अधिकार के मुताबिक सार्थक परिणाम और वाजिब हक नहीं मिलता है। सरपंच संघ के माध्यम से शासन और प्रशासन तक मैं आपकी दबी आवाज को बुलंद करूंगा। आज सभी सरपंचों मैं अपना नया अध्याय को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा था। नव निर्वाचित सरपंच संघ नैनपुर के अध्यक्ष किशन मरावी को सभी इनके शुभचिंतकों, मित्रों, सरपंच साथियों ने बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं दिये है।

No comments:

Post a Comment