मण्डला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने मनाया वर्ल्ड फोटोग्राफी डे - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, August 19, 2023

मण्डला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने मनाया वर्ल्ड फोटोग्राफी डे




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला 1839 में सर्वप्रथम फ्रांसीसी वैज्ञानिक लुईस जेकस तथा मेंडे डाग्युरे ने फोटो तत्व को खोजने का दावा किया था ब्रिटिश वैज्ञानिक विलियम हेनरी फॉक्सटेल बोट ने नेगेटिव पॉजीटिव प्रोसेस ढूंढ लिया था 1834 में टेल बॉट ने लाइट सेंसेटिव पेपर का आविष्कार किया जिससे खींचे चित्र को स्थायी रूप में रखने की सुविधा प्राप्त हुई फ्रांसीसी वैज्ञानिक आर्गो ने 7 जनवरी 1839 को फ्रेंच अकादमी ऑफ साइंस के लिए एक रिपोर्ट तैयार की फ्रांस सरकार ने यह प्रोसेस रिपोर्ट खरीदकर उसे आम लोगों के लिए 19 अगस्त 1939 को फ्री घोषित किया। यही कारण है कि 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है इसी तारतम्य में आज मंडला फोटोग्राफर एसोसियेशन द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया गया। एसोसियेशन के सदस्यों ने रेडक्रॉस वृद्धाश्रम, रपटा घाट जाकर शॉल और मिष्ठान वितरित कर बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में वीरेंद्र वर्मा, कपिल वर्मा, दीपक जाट, सौगात नशीने, शिवेंद्र पटेल, श्रीकांत चक्रवर्ती,नवनीत गुप्ता, ओम नंदा एवं गौरव पटेल उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत मे सभी ने एक दूसरे को बधाई दी इस संसार में प्रकृति ने प्रत्येक प्राणी को जन्म के साथ भी एक कैमरा दिया है जिससे वह संसार की प्रत्येक वस्तु की छवि अपने दिमाग में अंकित करता है वह कैमरा है उसकी आंख इस दृष्टि से देखा जाए तो प्रत्येक प्राणी एक फोटोग्राफर है।


No comments:

Post a Comment