रोजगार संसद लगेगी 20 को मंडला में - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, August 19, 2023

रोजगार संसद लगेगी 20 को मंडला में




दैनिक रेवांचल टाइम्स -  मंडला

देश की बात फाउंडेशन के तत्वावधान में मंडला रपटा घाट स्थित गोंडी पब्लिक ट्रस्ट भवन में रविवार 20 अगस्त को 12 बजे राष्ट्रीय रोजगार नीति को लेकर रोजगार संसद होना है स्टेट कोर्डीनेटर अनिल यादव ने समाज सेवी पी.डी.खैरवार से चर्चा के दौरान जानकारी दी है,कि 

देश की बात फाउंडेशन के बैनर तले देशभर में वर्षों से पड़े 60 लाख खाली सरकारी पदों पर तुरंत भर्ती करने एवं राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून संसद में पास कराने की मांग के साथ 19 दिसंबर से दिल्ली में हो रहे रोजगार आंदोलन की तैयारी हेतु देश के सभी जिलों में रोजगार सांसद के आयोजन का निर्णय हुआ है‌‌। जिसमें स्थानीय स्तर पर सक्रिय सामाजिक संगठन, पत्रकार, छात्र ,युवा मजदूर किसान, व्यापारी, कर्मचारी एवं अन्य संगठनों के साथियों को आमंत्रित किया जा रहा है। रोजगार संसद का आयोजन दिनांक 20 अगस्त 2023 को समय दोपहर 1: बजे गोंडी पब्लिक ट्रस्ट मंडला में

उपस्थित होने की अपील की गई है।


No comments:

Post a Comment