राशन वितरण की व्यवस्था के लिए बसपा जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, August 27, 2023

राशन वितरण की व्यवस्था के लिए बसपा जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन



दैनिक रेवांचल टाईम्स - सहकारी समितियों के कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, वही दिनांक 26‌ अगस्त को बसपा के जिला अध्यक्ष मो असगर सिद्दीकी ने कलेक्टर डिंडोरी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि जिले में सहकारी समितियों के कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, जिससे माध्यान भोजन स्कूलों में राशन वितरण कराने की व्यवस्था करायें आगामी त्योहार रक्षाबंधन पर्व है जिससे गरीब मध्यम वर्ग के परिवारों को भी राशन उपलब्ध कराने की वैकल्पिक व्यवस्था कराने का आग्रह किया है। और कर्मचारियों की उचित मांग की भी जानकारी सरकार को भेजा जाना चाहिए ताकि उचित मांग पूरी हो। बसपा जिलाध्यक्ष मो असगर सिद्दीकी ने कलेक्टर से राशन वितरण जल्द से जल्द कराने की बात कहीं है। चुंकि डिंडोरी जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है राशन समय रहते मिल जाए जिससे वह लोग भी अच्छे से अपनी त्यौहार मना सकें, बसपा जिला अध्यक्ष को कलेक्टर ने कहा है कि वन समिति के समुह़ो के माध्यम से राशन वितरण कराने की पत्र जारी किया जाएगा। बहुत जल्द राशन गरीबों की थाली में पहुंचेगी।

No comments:

Post a Comment