रेवांचल टाइम्स मंडला कांवड़_यात्रा श्रावणमास2023 के पावन अवसर पर #श्रावण_मास के दिन मौनी घाट बबैहा से नक्खी माई मंदिर बकौरी तक कांवड़ यात्रा धर्मप्रेमियों के साथ सम्पन्न।
मौनी घाट से प्रारंभ होकर बबैहा,ग्वारी,फूलसागर, बम्होरी, बर्राटोला सागर,ग्राम सागर,कॉलोनी बकौरी,ग्राम बकौरी, होकर नख्खी माई मंदिर में 12 किलोमीटर तक कांवड़ पदयात्रा का समापन हुआ।
इस भव्य कावड़ यात्रा में मण्डला शहर,बबैहा, जुझारी, बक्छेरागोंदी, ग्वारी,फूलसागर,बम्होरी,सागर,बकौरी, उमरिया,लावर,खैरी,कोसमडोंगरी,तिंदनी,पटपर सिंगारपुर,सहित आसपास से आए धर्मप्रेमी जनों की उपस्थिति रही
कावंड़ यात्रा में कावड़िया बोल बम,हर हर महादेव,जय जय श्री राम का उद्घोष करते हुए तथा सैंकड़ो धर्मप्रेमी बंधुजन, मात्रशक्तियों, बुज़ुर्गजनो,बच्चों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में समस्त आयोजन समिति,समस्त क्षेत्रवासियों,धर्मप्रेमियों के योगदान के लिए सभी का धन्यवाद।
इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी का आभार।
नर्मदे हर
जय नख्खी माई की
बम बम भोले
हर हर महादेव
No comments:
Post a Comment