रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के नैनपुर थाना अंतर्गत हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश कर मामले को संज्ञान में लेते हुए अपराध पंजीबद कर विभिन्न धाराओं में मामला कायम करते हुए जाँच में लिया गया एव धारा -300/2015 पास 302, 302, 34 भादवि जन सामग्री- 43685 रुपये नय ओयो कंपनी का मोबाईल, एक एयर गन. एक चाकू एक पीतल की की मूर्ती मृतक के बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड गिरफ्तार आरोपी 3 विधि विरुद्ध वही घटना का सक्षिप्त विवरण मामले का क्षय विवरण इस प्रकार है दिनांक 18/8/2023 को मर्ग की सूचना प्राप्त हुई सी दौरान पता चला की शेख निवासी वार्ड नं. 10 नैनपुर का अपने घर में संदिग्ध हालत में फौत हो गया है जो मौके पर मृतक के पुत्र शेख सहजाद पिता शेख उम्र 35 साल निवासी वार्ड न. 10. शांति नगर नैनपुर की रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन क्र.47/2023 धारा 174 वा.फौ.काम किया गया नर्ग की जांच दौरान मृतक के परिजन शेख फिरोज दामाद मतीन अहमद कुरैशी के कथन लिये गये जिन्होंने अपने अपनों में बताने कि पटना के करीब आठ दिन पह शहजाद के आगे प्लांट में काम करने वाले एक लड़क से और मेरे पापा का पूर्व में गायब हुई सेंट्रींग प्लेट की बात पर से विवाद हुआ था जिस पर उसके द्वारा मेरे पापा को देख लेने को कहा गया था तथा आगे वाटर प्लांट में काम करने वाले लड़के एवं पहले फ्लावर डेकोरेशन में काम करने वाले लड़के पर शंका जाहिर किये की इनके व्दारा मूलक शेख मध्बू की हा कर पेटी में रखे करीबन 55-60 हजार रुपये, चिल्लर सिक्के के पनी एक आवाज वाली गन, एक पीतल का ट और पापा का पर्स, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं मृतक का मोबाइल लूटकर ले जाना बताया है घटना से संबंध में पुलिस अधीक्षक एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला एवं अनु अधि पुलिस नैनपुर को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक मण्डला व्दारा मामले की गंभीरता को देखत मण्डला के डॉग स्कॉड, एफएटीम सेल टीम की मदद से संतियों की तलाश शुरू की गयी। उक्त अज्ञात आरोपी की पतारसी के संबंध में पुलिस अधीक्षक व्दारा तत्काल अज्ञात आरोपियों से संबंध जानकारी देने पर 10000 रूपये नगद इनाम की घोषणा की गयी विवेचना के दौरान 3 विधि विरुद्ध बालक एवं एक आरोपी ऋषि नंदा का नाम सामने आया जो तलाश पर उक्त विधिविरूध्द बालक मिले जिनसे तीकमत अमली से पूछताछ की गयी जो इन तीनों के व्दारा बताया गया कि मृतक शेख सब्बू को दिनांक 17 एवं 18 की दरम्यानी रात को जब मृतक अकेला घर में सो रहा था जिसकी उन्हें जानकारी भी तब उक्त बालको एवं ऋषि नंदा व्दारा सूट एवं हत्या की तैयारी के साथ घर में घुसे जब शेख मन्बू जाग गया तो उसे तकिये की मदद से सांस अवरूध्द कर मार डाला बांद पर के पेटी में पैसे एवं बिस्तर के पासे अन्य सामाग्री लूट कर ले गये घटना घटित करना स्वीकार किये जो ताना विधिविरुद बालकों से लूटी हुई सामाग्री व पैसे बरामद किये गये बाद गिरफ्तार कर पृथक से किशोर न्यायालय पेश किया जाता है। अन्य आरोपी ऋषि नंदा पहार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम थाना की गयी है जिसकी जल्द गिरफ्तार होने की संभावना है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरी वाल्मीक चौथे उपनिरी, किरण मट्टी, उपनिरी निधि नेमा उपि साबीर खान, सउनि मुकेश चौधरी, सउनि राजेश सेबईवार, सउनि भागचंद बोपचे, प्रआर, शेख समद, प्रदेश उइके प्रआ प्यार सिंह कुशराम, प्रचार सुरेश ताराम, आरक्षक सुरेश जैतवार, आरक्षक अक्षय, आरक्षक देवेन्द्र, आरक्षक दुर्गेश, आरक्षक नवीन आरक्षक सूर्यचंद बोल पुलिस लाईन मण्डला, महिला आरक्षक माया मर्सकोले व थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment