गहोई समाज महिला मंडल द्वारा किया गया रुद्राभिषेक कार्यक्रम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, August 28, 2023

गहोई समाज महिला मंडल द्वारा किया गया रुद्राभिषेक कार्यक्रम





रेवांचल टाईम्स - मंडला सावन के पवित्र माह में शिव जी की विशेष पूजा और रुद्राभिषेक का बड़ा महत्व है और इसी महत्व को सार्थक करते हुए बिछिया के गहोई वैश्य समाज महिला मंडल द्वारा भुआ स्थित श्री राम मंदिर में शिव जी का रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। रुद्राभिषेक में शिव जी की अनेकों प्रतिमाओं को स्थापित कर विधि विधान से पूजन किया गया तत्पश्चात सामूहिक रूप से आरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया।


 प्राकृतिक ग्रीन थीम के साथ मनाया गया सावन तीज

सावन तीज के कार्यक्रम का आयोजन भी गहोई वैश समाज महिला मंडल द्वारा किया गया जिसमें प्रकृति से जुड़ी हुई थीम रखी गई और इसी थीम पर आधारित साज सज्जा कर सावन तीज की पूजा नियम अनुसार की गई ।


उक्त रुद्राभिषेक और हरतालिका तीज कार्यक्रम में शशि पिपरसानियां, संगीता कटारे, सुभाषनी रावत, अनीता पिपरसानियां, छाया सेठिया, कामिनी सुहाने, रश्मि चौदह, किरण गुप्ता, ज्योति बहरे , संगीता सेठिया, आभा सेठिया, करुणा सुहाने, आशा गुप्ता, सावित्री सेठिया,ज्योति सेठ, आकांक्षा गुप्ता, आभा सुहाने, तनु पिपरसानियां, पूजा पिपरसानियां, ज्योति गुप्ता,माधवी गुप्ता, सहित समाज की समस्त महिलाएं उपस्थित रही ।

No comments:

Post a Comment