कान्हा टाइगर रिजर्व के गढ़ी परिक्षेत्र अंतर्गत 19 फरवरी 2023 को पैंगोलिन के अवैध शिकार प्रकरण में फरार आरोपी पकडाया... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, August 19, 2023

कान्हा टाइगर रिजर्व के गढ़ी परिक्षेत्र अंतर्गत 19 फरवरी 2023 को पैंगोलिन के अवैध शिकार प्रकरण में फरार आरोपी पकडाया...




रेवांचल टाईम्स - पेंगोलिन प्रकरण में फरार अरोपी गिरफ़्तार कान्हा टाइगर रिजर्व के गढ़ी परिक्षेत्र अंतर्गत 19 फरवरी 2023 को पैंगोलिन के अवैध शिकार प्रकरण में फरार आरोपी अनिल प्रेम सिंह मरकाम साकिन संतापूर 17 अगस्त 2023 को बैहर से पकड़ा गया। यह अरोपी बीते 7 महीने से फरार था तथा उडिसा जाकर छुपा हुआ था । क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व एस के सिंह, उपसंचालक पुनित गोयल, एवम सहायक संचालक मलाजखंड श्री अजय ठाकुर के सफल मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी बफर श्री गुरु दयाल साहू एवं परिक्षेत्र अधिकारी खापा बफर श्रीमती संध्या देशकर की टीम ने संयुक्त रूप से अनिल मरकाम को बैहर से गिरफ़्तार किया। आरोपी से पुछताछ के दौरान उसके द्वारा एक अन्य आरोपी श्री राजेंद्र को पैंगोलिन स्केल बेचने की बात स्वीकार की । जिसके एवज में आरोपी रोहित चौहान ने 9500 रुपये लेकर आरोपी अनिल की पत्नी रजनी को दिए थे। वन विभाग द्वारा पकड़े जाने के डर से अनिल उडिसा से वापस नहीं आया । इस महीने की 3 तारीख को जब से वह वापस आया तब से अपने ससुराल टातीघाट में छुपा रहा। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर वन विभाग की टीम ने उसे बैहर से गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय बैहर में प्रस्तुत किया ।माननीय  न्यायाधीश प्रथम श्रेणी श्री अनुराग खरे द्वारा विवेचना उपरांत  अरोपी को उपजेल बैहर भेज दिया गया।उल्लेखित है कि 19 फरवरी 2023 को आरोपी राजेंद्र मरावी को पैंगोलिन स्केल के साथ ग्राम पाण्डुतला से गिरफ्तार किया गया था तथा उसकी निशान देही पर एक अन्य आरोपी रोहित चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों को  न्यायलय में पेश कर पूर्व में ही  जेल भेज दिया गया है।


No comments:

Post a Comment