दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला सामान नागरिक सहिता का विरोध करते हुए गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम से ज्ञापन कर अपनी मांग रखी, कानून बनाकर आदिवासियों को आदिवासी पहचान सुरछित रखने के लिए (UCC) जैसे क़ानून को रद्द किया जाए जैसे अनुच्छेद 13 (3 )क आदिवासियों (अ. ज. जातियों )की रूडी प्रथा को विधि का बल है, एवं भाग 10 वी के 5वी अनुसूची के अनुच्छेद -244स्व शासन का अधिकार दिया जाए साथ ही अनुच्छेद -340 मे पिछड़ा वर्ग अनुच्छेद -341 मे अ ज अनुच्छेद 242 मे अनुसूचित जनजातियों को सविधान मे एक अलग पहचान होनी चाहिए ऐसे अनेकों मांग को लेकर गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी ने सामान नागरिक सहिंता को रद्द करने को लेकर मंडला कलेक्ट मे अपर कलेक्टर मीना मसराम को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम से दिया ज्ञापन!
No comments:
Post a Comment