चहेते ठेकेदार को बचाने सहायक आयुक्त दे रहे हैं कलेक्टर को गलत जानकारी, भय मुक्त हो रहा है भ्रष्टाचार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, July 7, 2023

चहेते ठेकेदार को बचाने सहायक आयुक्त दे रहे हैं कलेक्टर को गलत जानकारी, भय मुक्त हो रहा है भ्रष्टाचार



रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के जनजातीय कार्य विभाग में पदस्थ सहयक आयुक्त महोदय भय मुक्त भ्रष्टाचार कर रहे है और अपने करीबी चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे और इन ठेकेदारो को फायदा पहुँचाने और गुणवत्ता हीन कार्य करने का अभय दान देने के पीछे कही न कही निजी स्वार्थ नजर तो आ रहा हैं।

     वही जिले की मुखिया कलेक्टर महोदया आये दिन अच्छे गुणवत्तापूर्ण कार्यो को लेकर निरीक्षण कर रही और इन्हें कार्य मे सुधार लाने के निर्देश भी दे रही है वावजूद इसके कार्यो में सुधार न होना या ठेकेदारो द्वारा अधिकारियों के आदेशों को अपने ठेंगे में लेना कही न कही जिम्मेदार विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खुला संरक्षण लोगो के समझ में नजर में आ रहा है। वही जिन जिन स्कूलों और छात्रावासों ये मरम्मत के कार्य हो रहे उन कार्यो को देख रहे पदस्त प्राचार्य और शिक्षक को पसंद नही आ रहे वही शिक्षको का कहना है कि ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है केवल सरकारी धन की होली खेली जा रही है स्कूल खुल चुके है और ठेकेदार एभी भी केवल टाईम पास करके अपना जेब भर रहा है और जिले के जिम्मेदार अधिकारी आते है देख कर वह भी चुपचाप चले जाते परेशानियों का सामना हमे ओर हमारे बच्चों करना पड़ रहा पर ये किसको बताए सब तो खुली आँखों से दिखाई पड़ रहा है। स्थानीय ठेकेदार के सामने किसी की नही चलती है वह जो करता उसे कोई नही रोक सकता पहले भी पता नही कितने कामो में अपनी मनमानी की है जिसमे शिकायतें भी हुई पर कुछ नही हुआ शायद इस कारण से ठेकेदार के हौसले बुलंद है।

            वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भी घटिया गुणवत्ता हीन कार्यो में ठेकेदार द्वारा कोई सुधार नही किया जा रहा है, इनके कामों को जिला कलेक्टर और सहायक आयुक्त ने समय समय आकर देख चुके है और ठेकेदार को कार्य में तेजी और गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए है इसके बाद भी इन्हें कोई फर्क नही पड़ा है आज भी इनके द्वारा वही कार्य मनमाने तरीके से कर रहे है शायद इन्हें कलेक्टर और सहायक आयुक्त महोदय का भय नजर नही आ रहा है।

        वही बीजाडांडी निवासी जाकिर हुसैन नामक ठेकेदार को नारायणगंज, निवास व बीजाडांडी विकासखंड क्षेत्र के करीब दर्जन भर शासकीय संस्थाओं में मरम्मत कार्य का ठेका मिला है लेकिन ठेकेदार जाकिर हुसैन द्वारा अधिकाश संस्थाओं में मरम्मत के नाम पर लीपा पोती की जारही है। गुवक्ता हींन कार्य के लिए उपयंत्री राजेश परमार उक्त ठेकेदार को कई बार नोटिस दे चुके है गुणवत्ता हींन मरम्मत कार्यो का नजारा आप बीजाडांडी विकासखण्ड के कालपी, घुँघरी एवं बालक आश्रम बीजाडांडी, लावरमुडीया विजयपुर में देख सक्ते कि किस कदर इन संस्थाओं में सहायक आयुक्त विजय तेकाम की मिली भगत से घटिया निर्माण कराया जारहा है। लेकिन उसके बाउजूद सहायक आयुक्त द्वारा कलेक्टर सहित अन्य उच्च अधिकारियों को गुणवत्ता हीन कार्यो को सही बताया जारहा है। उपयंत्री के नोटिस से साफ जाहिर होता है ठेकेदार जाकिर हुसैन द्वारा घटिया निर्माण कराया जारहा है लेकिन फिर भी सहायक आयुक्त लग्जरी वाहन में घूमकर घटिया निर्माण को सही बताने में जुटे है।


ठेकेदार को बचाने कलेक्टर को गलत जानकारी दे रहे सहायक आयुक्त


बीजाडांडी विकासखण्ड क्षेत्र की शैक्षणिक संस्थानों में जो मरम्मत कार्य चल रहे है बो अधिकांश गुणवक्ता हींन हो रहे है लेकिन फिर भी सहायक आयुक्त विजय तेकाम द्वारा कलेक्टर व मंत्री जी नजर में अपने नम्बर बढ़ाने गुणवत्ता हींन कार्यो को सही बताया जारहा है। सहायक आयुक्त के इस कृत्य से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है साथ ही छात्र छात्राओं के अभिभाबको का कहना है सहायक आयुक्त स्वंयम आदिवासी होते हुए आदिवासी क्षेत्र का शोषण कर रहे है और मरम्मत के नाम पर ठेकेदारों के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है साथ ही कलेक्टर साहिबा को मरम्मत के कार्यो की गलत जानकारी देकर गुमराह कर रहें है। 


बीजाडांडी विकासखण्ड क्षेत्र में इन संस्थाओं में चल रहा मरम्मत निर्माण

कालपी आदिवासी बालक आश्रम की बात करें तो यहाँ पर 49 लाख 27 हजार का मरम्मत कार्य होना है जबकि इतनी से कम राशि यह आश्रम नया बनजाता, वही कालपी कन्या आश्रम की मरम्मत के लिए 45 लाख से अधिक की राशि मिली है इसी प्रकार कालपी स्कूल की मरम्मत के लिए इनको 14 लाख 26 हजार की राशि मिली है साथ कालपी क्रीड़ा परिसर की मरम्मत के लिए भी लाखों रुपये है। साथ ही दहना घुँघरी बालक आश्रम के लिए 10 लाख 51 हजार रुपये मिले है। इसके अलावा बीजाडांडी स्कूल, लावरमुडीया बालक आश्रम, विजयपुर बालक आश्रम की राशि अलग है। वही दैनिक रेवांचल टाइम्स क्षेत्र वासियों से अपील करता है कि इन संस्थाओं में आपके बच्चे पढ़ने है आपके बच्चे रहने है तो आप ही जाजरुक होकर अपने आसपास की शैक्षिणक संस्थाओं में मरम्मत कार्य सही कराए। क्योंकि नेता और अधिकारियों को आपके बच्चो से कोई मतलब नही इनको तो सिर्फ भ्रष्टाचार से मतलब है। आप लोग ही आंगे आए और खड़े होकर मरम्मत कराए।

No comments:

Post a Comment