सांसद रोजगार मेला में 299 युवाओं को ऑफर लेटर वितरित
मंडला 15 जुलाई 2023
शनिवार को सरदार पटेल कॉलेज में सांसद रोजगार मेला का आयोजन
किया गया, जिसमें देश की प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया। सांसद
रोजगार मेले में 1392 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया जिनमें से 299 युवाओं का प्रारंभिक चयन कर ऑफर लेटर वितरित किए गए। इस
अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने
कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पित है। इस
अवसर पर मंडला विधायक देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष
संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिवाकर सिंह, भारत सरकार के हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य सुधीर कसार
सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री कुलस्ते ने कहा कि युवाओं को उनकी योग्यता एवं रूचि के
अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शासकीय, अर्धशासकीय तथा प्राईवेट
सेक्टर में भी अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्हांेने कहा कि अपने संबोधन में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रोजगार के क्षेत्र में उठाए जा रहे प्रयासों की
सराहना की। विधायक मंडला देवसिंह सैयाम ने अपने संबोधन में उपस्थित युवाओं से
सांसद रोजगार मेला के माध्यम से अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार लाभ उठाने का
आव्हान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने मेले के माध्यम से रोजगार के
अवसर उपलब्ध कराना एक सराहनीय प्रयास है, जिसका स्थानीय लोगों को
लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिवाकर सिंह, क्विस कंपनी के सीएमडी महेश्वर डंगवाल ने अपने विचार व्यक्त
किए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास
राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन
अखिलेश उपाध्याय ने किया।
इन कंपनियों ने वितरित किए ऑफर लेटर
सांसद रोजगार मेले में 1392 युवाओं ने अपना पंजीयन
कराया जिनमें से 299 युवाओं का प्रारंभिक चयन कर ऑफर लेटर वितरित किए गए।
जानकारी के अनुसार क्विस कंपनी के माध्यम से टाटा मोटर्स ने 53, फ्लिपकर्ट ने 39, डिक्सन ने 38, लावा ने 52, एसबीआई कार्ड ने 24, एमोजोन ने 5, फोन पे 2, एलआईसी 19, एसबीआई इन्स्योरेंस 20 तथा कैप्टन गार्ड ने 47 युवाओं को ऑफर लेटर
वितरित किए। चयन प्रक्रिया रविवार को भी जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment