ग्रामीणों ने पकड़ी हजारों घनमीटर सागौन की लकड़ी, जंगल कटता रहा वन विभाग सोता रहा चैन की नींद बीट गार्ड बैठें हुए मुख्यालय में.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, July 7, 2023

ग्रामीणों ने पकड़ी हजारों घनमीटर सागौन की लकड़ी, जंगल कटता रहा वन विभाग सोता रहा चैन की नींद बीट गार्ड बैठें हुए मुख्यालय में....


रेवांचल टाईम्स - मंडला वनों से परी पूर्ण जिला जहाँ प्राकृतिक संपदा चहु ओर फैला हुआ है पर कुछ दिनों से जिले की प्राकृतिक संपदा पर कुछ असामाजिक तत्वों की नजर  सी लग है और जिम्मेदार विभाग इन असमाजिक तत्वों को खुली छूट दे दी है ये बड़ी तेजी से वनों को सफाई अभियान चला रहे है।

        वही इन दिनों पक्षिम सामान्य वन मंडल क्षेत्र के वन परिक्षेत्र बरेला में वन माफिया सक्रीय है और वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी आँखों पर पट्टी बांधके सोते हुए नजर आरहे है। ऐसा कुछ मामला वन परिक्षेत्र बरेला से सामने आया है बतादें इस वन परिक्षेत्र के जमठार पौड़ी बीट में वन माफियाओं द्वारा हज़ारों सागौन के पेड़ों काट कर बाजार में सोने के भाव बेंच दिया।  बतादें बरेला वन परिक्षेत्र की विभिन्न बीट क्षेत्रों में वर्षों से सागौन के जंगलों की अवैध कटाई होती आई है जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा समय समय पर वन अधिकारियों को दी गई लेकिन जिम्मेदार वनकर्मी जंगलों की अवैध कटाई को मूकदर्शक बने देखते रहे लेकिन उसके बाउजूद इन्होंने वन माफियाओं पर कार्यवाही करना मुनासिब नही समझा। 


वन माफियाओं ने मिट्टी के नीचे दबाने के रखी थी सागौन की लकड़ियां 


वन माफियाओं द्वारा जंगल में लगातार अवैध कटाई की जारही थी जिसके बारे में ग्रामीण संबंधित विभाग व कर्मियों को अवगत करा रहे थे लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई बीते दिनों ग्रामीणों ने अतिक्रमण के नाम से जिला कलेक्टर को शिकायत की थी लेकिन जब भी वन विभाग उक्त मामले में आनाकानी करता रहा। कोई कार्यवाही न होते देख ग्रामीणों ने वन माफिया को स्वंयम खदेड़ने का जिम्मा उठाया और आज करीब आधा सैकड़ा ग्रामीण एकत्रित होकर जंगल में पहुँच गये उसी दौरान वनकर्मी को सूचना लग गई तो आनन फानन में कुछ वनकर्मियों सहित अधिकारी भी पहुँच गये इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा बताए गये स्थान से वन विभाग कर्मियों ने हजारों हैक्टेयर सागौन की लकड़ी जपत कर पंचनामा बनाकर वाहनों के माध्यम से सुरक्षित क्षेत्र में पहुँचा दिया गया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि ग्रामीण पिछले काफी दिनों से शिकायत कर रहे थे तो समय रहते विभाग ने कार्यवाही क्यों नही की। 


इनका कहना है 

जब इस बारे में स्थानीय निवासी अच्छेलाल मरावी से बात की गई तो उनका कहना था जंगलों की कटाई जमीन कब्जा करने की नीयत से काफी दिनों से हो रही थी और 50 हेक्टेयर वन भूमि में हजारों सागौन के झाड़ काटे गये है। इन पूरी लकड़ियों को मिट्टी के अंदर दबाके रखा गया था सूखने के बाद ये लकड़ियां कहाँ जाती इसके बारे में हमें नही मालूम। 

                       अच्छेलाल मरावी- ग्रामीण 

वही जब बरेला वनपरिक्षेत्र बरेला के रेंजर से इस विषय को लेकर बात की गई तो उनका कहना था उक्त मामले में जांच चल रही है इससे पहले भी वहाँ पर कटाई का मामला सामने आया था। 

                    अभिषेक कटारे (रेंजर) बरेला


No comments:

Post a Comment