मुख्यमंत्री से भेंट करने अतिथि शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल 11 को रवाना होगा भोपाल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, July 7, 2023

मुख्यमंत्री से भेंट करने अतिथि शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल 11 को रवाना होगा भोपाल


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिला मुख्यालय में 7 जुलाई शुक्रवार को अतिथि शिक्षक परिवार की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। अतिथि शिक्षक परिवार से पी.डी.खैरवार ने बताया है,कि बैठक में सभी विकास खंडों से भाग लेने पहुंचे अतिथि शिक्षक पदाधिकारियों ने 12 जुलाई को भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नियमितीकरण की वर्षों से लंबित प्रस्ताव को रखने का निर्णय लिया है।यह भी निर्णय लिया गया है,कि जब तक अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर मुख्यमंत्री से बात नहीं हो जाती है वापस नहीं आएंगे। भोपाल जाने वाले प्रतिनिधि मंडल का हर तरह से सहयोग करने की अपील सभी अतिथि शिक्षकों से की गई है। प्रदेश के अन्य जिलों के अतिथि शिक्षकों से भी हर जिलों से इसी तरह के प्रतिनिधि मंडल को बारी बारी से भोपाल पहुंचने की अपील की गई है। मंडला जिले से कम से कम छः महिला और छः पुरुष अतिथि शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल गठित किया गया है।जो मंगलवार 11 जुलाई को शाम पांच बजे मंडला से रवाना होगा।बैठक में मुख्य रूप से रेणु तिवारी,दुर्गा श्रीवास, उपासना सिंह,वैशाली राजपूत,प्रहलाद झरिया,उदय झरिया, रमेश धुर्वे,श्रवण यादव, युवराज साहू,हेमंत साहू, नितिन झरिया,आकाश पटेल,गनपत कराटे, विमलेश साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।बैठक का नेतृत्व हेमराज मसराम ने किया।

No comments:

Post a Comment