मण्डला:- सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डला में वरिष्ठाचार्य श्री विनय मिश्रा ने 37 वर्षों की अनवरत
सेवा के पश्चात सेवा निवृत्ति ली, वहीं इसी विद्यालय मंे 25 वर्षों की सेवा देना के पश्चात श्रीमति अनीता द्विवेदी
सेवानिवृत्त हुई। पुलिस बैण्ड की आर्कषक स्वर लहरियों ने देशभक्ति एवं विदाई गीतों से सभी को भाव-विभोर कर
दिया। माँ दुर्गा एवं सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ अपने परिजनों, मित्रों, शुभचिंतकों, विद्यालय समिति के सदस्यों
व आचार्य परिवार की उपस्थिति में स्नेह मिलन एवं विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। निवर्तमान द्वय के त्याग व
तपोमय कार्यों का स्मरण कर सभी की आँखें द्रवित हुई। उपस्थित अतिथियों में विधायक श्री देवसिंह सैयाम ने
अपने उदबोधन में कहा कि श्री विनय मिश्रा जी ने विद्यालय के साथ-साथ पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में अपना
पूर्ण योगदान दिया। नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा ने कहा कि श्री विनय मिश्रा जी ने कंधा से कंधा
मिलाकर हम सभी के साथ सामाजिक सरोकार के कार्यों में भरपूर सहयोग प्रदान किया। भारतीय जनता पार्टी के
जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, विभाग समन्वयक श्री रामबहोरी पटैल, जिला सचिव श्री राजीव वर्मा, श्री राजेश
ज्योतिषी व्यवस्थापक, श्री प्रफुल्ल मिश्रा कोषाध्यक्ष, श्री अमित जी भाई साहब, प्रांत संगठन मंत्री, श्री राजेश जैन,श्री
रोचीराम गुरवानी, श्री जयदत्त झा, श्री प्रवीर तिवारी,श्रीमति रेखा चौरसिया, श्री योगेश श्रीवास्तव, श्री संजय मिश्रा, श्री
पूरन सिंह ठाकुर, पूर्व आचार्य व दीदियो सभी ने आप दोनो के स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाये दी।
श्री विनय मिश्रा जी ने अपने उदबोधन मे कहा कि विद्या भारती के अंतर्गत संचालित सरस्वती शिशु मंदिर अंग्रेजी
माध्यम ना होने के बाबजूद भी यहा के छात्र-छात्राओ ने प्रदेश एवं देश स्तर पर अपनी अलग पहचान बनायी है एवं
हर क्षेत्र मे कार्य करते हुए देश के सर्वागीण विकास मे अपना योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर समिति व
विद्यालय की ओर से अभिनंदन पत्र का वाचन व भंेट देकर श्री विनय मिश्रा जी एवं अनिता दीदी को सम्मानित
किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री तारेंद्र पांडे व प्रदीप त्रिवेदी ने किया। अंत मे आभार ज्ञापन संस्था के प्राचार्य
श्री कमलेश अग्रहरि ने किया।
No comments:
Post a Comment