जबलपुर-बरेला-मंडला मार्ग भारी मालवाहनों के लिए 8 जुलाई तक प्रतिबंधित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, July 3, 2023

जबलपुर-बरेला-मंडला मार्ग भारी मालवाहनों के लिए 8 जुलाई तक प्रतिबंधित


बरेला-मनेरी-निवास-फ़ुलसागर रहेगा डायवर्सन रोड

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश

 


मण्डला 3 जुलाई 2023

                कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जबलपुर-बरेला-मंडला मार्ग तहसील नारायणगंज के ग्राम कुड़ामैली में मुख्य मार्ग के निर्माणाधीन होने एवं भारी बारिश के कारण भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तन के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के तहत जबलपुर से मंडला की ओर आने वाले मालवाहक भारी वाहन बरेला-मनेरी-निवास-फूलसागर होते हुए रायपुर जा सकेंगे। इसी प्रकार मंडला से जबलपुर की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन मंडला-फूलसागर-बबलिया-निवास-मनेरी होते हुए जबलपुर जा सकेंगे। यात्री वाहन एवं छोटे वाहनों का आवागमन निर्धारित मार्ग पर पूर्ववत जारी रहेगा। यह आदेश 8 जुलाई 2023 तक प्रभावशील होगा।

No comments:

Post a Comment